बुमराह, रोहित और श्रेयस ने किया ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ का सीन रीक्रिएट

4 मार्च से शुरू होगा भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज।

Advertisement

Jasprit Bumrah, Shreyas Iyer and Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)

टी-20 सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया अब धर्मशाला से मोहाली के लिए निकल चुकी है। हाल ही में खत्म हुए टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था, विराट और पंत जैसे खिलाड़ियों के ना होने के बावजूद भी भारतीय टीम तीनों मैचों में एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

Advertisement
Advertisement

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में श्रीलंका को हराने का होगा। जिसके लिए जहां कुछ खिलाड़ी पहले ही मोहाली पहुंच कर अपनी तैयारी शुरू कर चुके हैं वहीं रोहित, बुमराह अय्यर जैसे कुछ अहम खिलाड़ी अब मोहाली में टीम के साथ जुड़ेंगे।

जिंदगी न मिलेगी दोबारा फिल्म का फेमस पोज करते हुए नजर आए खिलाड़ी

इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा उपकप्तान जसप्रीत बुमराह और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में तीनों खिलाड़ी फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ के अभिनेता फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन और अभय देओल की तरह पोज करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिर से वो फिल्म के उस सीन को रिक्रिएट कर रहे हैं।

यहां देखिए रोहित, बुमराह और श्रेयस की वो फोटो

तीनों का ये फोटो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, फैंस भी उनके इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। ये सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर कुछ न कुछ मजेदार चीजें पोस्ट करते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे तीनों खिलाड़ी

इन तीनों खिलाड़ी की बात की जाए तो सभी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। बतौर पूर्णकालिक कप्तान रोहित शर्मा का ये पहली टेस्ट सीरीज होगी, वहीं बुमराह उनके साथ उपकप्तान की भूमिका में होंगे। श्रेयस अय्यर की बात करें तो वो इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर आ रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी, हर मैच में अर्धशतक जड़ा था और साथ में नाबाद लौटे थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें टेस्ट सीरीज में मौका मिलता है या नहीं।

Advertisement