शायद वीरेंद्र सहवाग की नजरों में विराट कोहली एक अच्छे सलामी बल्लेबाज नहीं हैं!

विराट कोहली ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 61 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए।

Advertisement

Virender Sehwag and Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)

विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में शानदार अंदाज में फॉर्म में वापसी की। उन्होंने 8 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला T20I शतक बनाया था। पिछले काफी समय से विराट कोहली के फॉर्म में गिरावट देखने को मिली थी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्हें अपना 71वां शतक लगाने के लिए 1000 दिन से ज्यादा का समय लगा।

Advertisement
Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अफगानिस्तान मैच के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया गया और भारत के लिए केएल राहुल और कोहली ने पारी की शुरुआत की। इस मुकाबले में विराट ने शानदार शतक लगा दिया जिसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए उन्हें ओपनिंग करनी चाहिए या नहीं, इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। हालांकि, पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग उन राय से सहमत नहीं हैं।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि आखिर क्यों विराट कोहली सलामी बल्लेबाज के रूप में नहीं खेल सकते हैं। सहवाग ने अपनी राय साझा करते हुए कुछ तर्क दिए और फैंस को याद दिलाया कि भारत के पूर्व कप्तान को पारी की शुरुआत करने का मौका इसलिए मिला क्योंकि रोहित शर्मा उस मैच में नहीं खेल रहे थे।

विराट को ओपन करने का मौका इसलिए मिला क्योंकि रोहित नहीं खेल रहे थे- वीरेंद्र सहवाग

क्रिकबज के एक शो में बात करते हुए सहवाग ने कहा कि, “नहीं। इस तर्क से, राहुल द्रविड़ भी सलामी बल्लेबाज हो सकते थे। सचिन तेंदुलकर टेस्ट में भी ओपनिंग कर सकते थे। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में भी 1-2 मैचों में बड़ी पारियां खेली हैं। जहां तक मुझे याद है द्रविड़ ने ओपन करते हुए 160-170 रन भी बनाए थे और नाबाद रहे, जब हमने एक टेस्ट में शुरुआती विकेट के लिए 400 रन की साझेदारी की। विराट कोहली ने इसलिए ओपनिंग की क्योंकि कप्तान उस मैच में नहीं खेल रहे थे।”

सहवाग ने आगे कहा कि, “अब जब उसने शतक बना लिया है और अब अगर वो 100 शतक भी पूरा कर लेते हैं वो मुझे इसे देखकर बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं होगा। फिर, हम देखेंगे कि वह अपना 101वां शतक कब बनता है।”

Advertisement