साल 2032 में होने वाले ओलंपिक खेलों को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की कोशिश क्रिकेट को भी शामिल किया जाए

CA की तरह BCCI भी यही चाहती है कि क्रिकेट को ओलंपिक का हिस्सा बनाया जाए।

Advertisement

Bat and Ball. (Photo Source: Getty Images)

जहां एक तरफ अभी तक क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल करने का फैसला सामने नहीं आया है वहीं दूसरी ओर (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) CA ने इस खेल को 2032 ओलंपिक में शामिल करने की तैयारी शुरू कर दी है। क्रिकेट खेल संस्कृति का एक अभिन्न अंग होने के साथ संगठन समिति चाहती है कि क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा बने। हालांकि बहुत कुछ ICC और जिस तरह से वह लॉस एंजलिस में 2028 में खेल के आयोजन के लिए बैठक में क्रिकेट को पेश करते हैं उस पर निर्भर करता है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) 2022 में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया था। यह प्रतियोगिता बर्मिंघम में खेली गई थी। CA की तरह BCCI भी यही चाहती है कि क्रिकेट को ओलंपिक का हिस्सा बनाया जाए। वे महीने के अंत में आयोजकों के साथ अपनी बैठक से पहले ICC का समर्थन कर रहे हैं। क्रिकेट के अलावा आठ और भी अन्य खेल है जो ओलंपिक में शामिल होना चाहते हैं।

अगर ओलंपिक का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होता है तो इस खेल को सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में ही नहीं बल्कि दुनिया के बाकी देशों में भी काफी समर्थन मिलेगा। ओलंपिक के पास यह ताकत है कि वह किसी भी खेल को उन तमाम लोगों तक पहुंचा सकता है जिनको इस खेल के बारे में कुछ भी नहीं पता है। सिर्फ यही नहीं छोटे-छोटे देशों के तमाम युवा खिलाड़ी भी इस खेल से जुड़ना चाहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया ने अगले 5 सालों में 3 ICC ट्रॉफी जीतने की अपनी इच्छा जाहिर की

बता दें, हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया टीम अभी गत विजेता हैं। उन्होंने यह इच्छा जाहिर की है कि वो आने वाले 5 सालों में 3 और ICC ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी। बता दें, आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है।

इंडिया टुडे के मुताबिक CA के मुख्य कार्यकारी निक ने कहा कि, ‘इस रणनीति में एक दृष्टि और एक साफ योजना दोनों शामिल होनी चाहिए। अगर हमें भविष्य में काफी कुछ पाना है तो इन सब चीजों पर काम करना होगा।

उन्होंने आगे कहा कि, मैं खेल में सभी को उनके जुनून और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि हम क्रिकेट को बहुत प्यार करते हैं और खेलने के लिए सभी को एकजुट करने और प्रेरित करने के लिए काम करते हैं।

Advertisement