CA ने अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज को स्थगित किया, जाने क्या है पूरा मामला

हाल ही में अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेली थी जिसमें टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की।

Advertisement

Australia Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अफगानिस्तान के खिलाफ इस साल अगस्त में होने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज को स्थगित कर दिया है। बता दें, इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज अगस्त महीने में खेली जाने वाली थी लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है।

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ बातचीत के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले अफ़ग़ानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के मानवाधिकारों में उल्लेखनीय गिरावट के बाद मार्च 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज को स्थापित कर दिया था।

पिछले 12 महीनों में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान की स्थिति पर ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ बातचीत की। सरकार की सलाह है कि अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के हालात इस समय बहुत ही खराब है और इसी वजह से अगस्त में होने वाली टी20 सीरीज को स्थगित कर देगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का यही मानना है कि महिलाओं की हमेशा इज्जत करनी चाहिए और वो उनके पूरी तरह से सपोर्ट में है। यही नहीं बोर्ड अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर काम करेगा ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि भविष्य में द्विपक्षीय मुकाबलों की बहाली के लिए क्या कार्यवाही की जा सकती है।

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज को अफगानिस्तान ने अपने नाम किया

बता दें, हाल ही में अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेली थी जिसमें टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की। इस सीरीज में अफगानिस्तान की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

अफगानिस्तान टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि अनुभवी ऑलराउंडर राशिद खान पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उन्हें भी आयरलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा गया। अब अनुभवी ऑलराउंडर राशिद खान इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Advertisement