श्रीलंका में ईंधन और बिजली की कमी के बीच ऑस्ट्रेलिया से SLC को दिया बड़ा झटका

श्रीलंका में ईंधन और बिजली की कमी ने बढ़ाई SLC की चिंता।

Advertisement

Sri Lanka vs Australia (Image Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस जून बहु-प्रारूप सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करने के लिए तैयार है। इस बहु-प्रतीक्षित दौर तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय, पांच वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं। हालांकि, श्रीलंका क्रिकेट (SLC) को इस बहुप्रतीक्षित द्विपक्षीय सीरीज की शुरुआत से पहले एक बड़ा झटका लगा है।

Advertisement
Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने कथित तौर पर श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के सीमित ओवरों की सीरीज से पहले टेस्ट सीरीज की मेजबानी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। यह 35-दिवसीय दौरा 7 जून को पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से शुरू होना है, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट (SLC) पहले टेस्ट मैचों की मेजबाजी को प्राथमिकता देना चाह रहा था ताकि ईंधन संकट के बीच सीरीज की मेजबानी में कोई बाधा न आए।

श्रीलंका में ईंधन की कमी ने बढ़ाई SLC की चिंता

श्रीलंका की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए इस समय डे-नाईट मैचों की मेजबानी करना मुश्किल है, जिसके कारण श्रीलंका क्रिकेट (SLC) पहले टेस्ट मैचों का आयोजन करके समय बिताना चाहता था, क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में देश में स्थिति में सुधार हो सकता है। जिसके बाद वे सीमित ओवरों की सीरीज की  मेजबानी सुचारू रूप से कर पाते, लेकिन इस प्रस्ताव को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने खारिज दिया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के इनकार ने श्रीलंका क्रिकेट (SLC) को मुश्किलों में डाल दिया है, क्योंकि इस समय श्रीलंका में ईंधन और बिजली की कमी के कारण हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें, एक तरफ जहां श्रीलंका में पहले ही लंबे समय से आर्थिक और राजनीतिक संकट के चलते अफरा-तफरी मची पड़ी है, वहीं श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने बताया कि उनके पास केवल 24 घंटे का पेट्रोल स्टॉक बचा है।

खैर, यह दौरा तय समय 7 जून से 12 जुलाई के बीच ही खेला जाएगा और टेस्ट मैच मूल योजना के अनुसार, दौरे के अंत में ही खेले जाएंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम दो सप्ताह के बाद श्रीलंका पहुंचेगी।

एसएलसी (SLC) सचिव मोहन डी सिल्वा ने क्रिकबज को बताया: “हम अगले कुछ दिनों में फैसला करेंगे कि सीमित ओवरों की सीरीज के मैच कैसे आयोजित किए जाएं।”

Advertisement