ऑस्ट्रेलिया टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में क्रिकेट को किया फिर से शर्मसार

Advertisement

Cameron Bancroft. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में चल रही चार टेस्ट मैच की सीरिज का तीसरा टेस्ट मैच इस समय केपटाउन में खेला जा रहा है और इस मैच में भी दोनों ही टीमों के बीच में काफी गहमागहमी देखी जा रही है और इसी वजह से पहले इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन डेविड वार्नर को एक अफ्रीका फैन का आउट होने के बाद उनसे कुछ कहना और अब इसके बाद इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन के दूसरे सेशन में जब अफ्रीका की टीम अपनी दूसरी बल्लेबाज़ी कर रही थी तो उस समय ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी कैमरून बेनक्रॉफ्ट ने गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए पायें गयें.

Advertisement
Advertisement

लाइव वीडियों में आया

जब कैमरून बेनक्रॉफ्ट गेंद को किसी चीज़ से रगड़ने का काम कर रहे थे तो उनकी इस हरकत को लाइव कैमरे ने पकड लिया और इसके बाद उन्हें टीम के डग आउट से सन्देश भेजा गया कि उनकी इस हरकत को सभी ने देख लिया जिसके बाद कैमरून ने अपनी पेंट के अंदर उस चीज़ को छुपा लिया लेकिन उनकी इस हरकत को बाद में मैदानी अंपायर ने पूछा तो उन्होंने जेब से कोई कपडा निकाल कर खुद को निर्दोष जाहिर करने कि कोशिश की.

यहाँ पर देखिये कैमरून कि उस हरकत का वीडियों

https://twitter.com/therealThabiso7/status/977528893065265152

सभी जगह हो रही आलोचना

कैमरून बेनक्रॉफ्ट की इस हरकत को जैसे ही सभी ने देखा तो उसके बाद ट्विटर पर काफी सारे पूर्व खिलाड़ियों ने इस हरकत कि आलोचना करना शुरू कर दिया जिसमे सबसे पहले ये काम डेल स्टेन ने किया और इसके बाद केविन पीटरसन ने भी उनकी इस हरकत को काफी आलोचना हो रही है.

जिस तरह से कैमरून ने ये हरकत कि उससे साफ़ तौर पर जाहिर है कि ये टीम मैनेजमेंट कि सोची समझी हरकत थी और इसको साफ़ तौर पर देखा गया जिसके क्योकिं कोच डारेन लेहमैन ने इस हरकत का पता चलते ही कैमरून बेनक्रॉफ्ट को संदेश भिजवाया जो पीटर हेंड्सकोम्ब ने ये बात कैमरून को बताई जाकर.

यहाँ पर देखिये उस चीज़ को छुपाते हुए

Advertisement