‘RCB की मदद से स्पेशल डाइट’ आईपीएल 2024 में किडनी रोग से ग्रस्त कैमरन ग्रीन ने अपने खाने को लेकर दिया बड़ा बयान

आईपीएल में आरसीबी के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं ग्रीन

Advertisement

Cameron Green (Image Credit- Twitter X)

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) के ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन (Cameron Green) आईपीएल 2024 में कमाल की फाॅर्म में चल रहे हैं। बता दें कि ग्रीन इस समय क्रोनिक किडनी की बीमारी का सामना कर रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें अपनी डाइट का विशेष ख्याल रखना पड़ता है।

Advertisement
Advertisement

दूसरी ओर, अब अपनी डाइट को लेकर कैमरन ग्रीन ने बड़ा बयान दिया है। ग्रीन ने कहा है कि उन्हें इस समय आरसीबी के खास चेफ द्वारा स्पेशल डाइट मिल रही है, जिसकी वजह से वह अपनी क्रिकेट और पर्सनल लाइप में तालमेल बिठा पा रहे हैं।

कैमरन ग्रीन ने अपनी डाइट को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में कैमरन ग्रीन ने अपनी डाइट को लेकर कहा- मेरे लिए, यह कभी-कभी चुनौतीपूर्ण होता है, खासकर भारत में। कभी-कभी डाइट के लिए लिमिटेड ऑप्शन होते हैं। मेरी शारीरिक हालत को देखते हुए मुझे नमक और प्रोटीन का ध्यान रखना पड़ता है।

मुझे इस बहुत कम करना होगा, लेकिन क्रिकेट खेल की आवश्यकता की वजह से मुझे इसकी ज्यादा जरूरत है। इसलिए, यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मैं मैदान पर प्रदर्शन करने में सक्षम रहना चाहता हूं। साथ ही मुझे लाॅन्ग टर्म परेशानियों के बारे में भी सोचना होगा।

ग्रीन ने आगे कहा- मैं इसे करने के लिए तैयार हूं और आरसीबी के लोग इसमें मेरी अवास्तविक रूप से मदद कर रहे हैं। मैंने यहां के चेफ से संपर्क किया है और अपनी स्पेशल डाइट हासिल की है। मैंने उनसे सीधे बात की और उनसे पूछा कि मुझे सच में क्या चाहिए।

मुझे एक ऐसी डाइट की जरूरत है जिसमें पर्याप्त प्रोटीन हो, और मुझे क्रिकेट खेलने के साथ मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने की अनुमति भी दे। मुझे ये फ्रेंचाइजी काफी पसंद है, क्योंकि ये मेरा काफी खूबसूरती से ख्याल रख रहे हैं। भारत में कुछ हफ्ते शानदार रहे हैं।

Advertisement