IND vs AUS: उस्मान ख्वाजा के बाद कैमरून ग्रीन ने भी खेल के दूसरे दिन जड़ा बेहतरीन शतक - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: उस्मान ख्वाजा के बाद कैमरून ग्रीन ने भी खेल के दूसरे दिन जड़ा बेहतरीन शतक

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 36 रन बना लिए हैं।

Cameron Green, Team India and Usman Khawaja (Pic Source-Twitter)
Cameron Green, Team India and Usman Khawaja (Pic Source-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का दूसरा दिन आज संपन्न हुआ। खेल का दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम ही रहा। बता दें, पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 255 रन बना लिए थे। दूसरे दिन उन्होंने अपनी इसी पारी को आगे शुरू किया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 422 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 180 रन की बेहतरीन पारी खेली। ख्वाजा के अलावा युवा ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन ने भी शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 170 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 114 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने किसी भी भारतीय गेंदबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और सभी पर कड़ा प्रहार किया।

कैमरून ग्रीन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। इन दोनों के अलावा नाथन लियोन ने 96 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 34 रन की बहुमूल्य पारी खेली जबकि टॉड मर्फी ने 61 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 41 रन बनाए। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट झटके जबकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट हासिल किए। रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 167.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 480 रन बनाए।

भारत ने भी की सधी हुई शुरुआत

बता दें, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 36 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा ने 33 गेंदों में दो चौकों की मदद से 17* रन बनाए जबकि शुभमन गिल 27 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 18* रन बना चुके हैं। मेजबान अभी भी अपनी पहली पारी में 444 रन से पीछे है।

अगर भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। अगर यह मैच वो हार जाते हैं तो उन्हें इस समय खेले जा रहे श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मुकाबले के रिजल्ट का इंतजार करना होगा। फिलहाल भारतीय टीम अपनी मेहनत से इस शानदार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने को देखेंगी।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद तमाम लोगों ने ट्विटर में दिए अपनी प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/lalzempire/status/1634155667584958467?s=20

close whatsapp