पोर्ट एलिजाबेथ में क्या विराट की सेना इतिहास बदल देंगी

Advertisement

india south africa toss (Photo Source: Twitter)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 वनडे मैचों की सीरीज में 4 वनडे मैच खत्म हो चुका है जिसमें भारत में तीन मैच जीतकर सीरीज पर 3-1 से बढ़त बना लिया है. और दक्षिण अफ्रीका के साथ चौथे वनडे मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा. वही अब पांचवें वनडे मैच के लिए भारतीय टीम पोर्ट एलिजाबेथ पहुंच चुकी है और 13 फरवरी को भारतीय टीम एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी.

Advertisement
Advertisement

भारत के लिए पांचवा वनडे मैच काफी अहम है क्योंकि इस मैच को जीत कर भारत सीरीज अपने नाम करने की जी तोड़ कोशिश करेगा. लेकिन टीम इंडिया के लिए पोर्ट एलिजाबेथ का इतिहास काफी खराब रहा है. क्योंकि भारत पिछले 25 सालों से यहां के मैदान पर एक भी मैच नहीं जीत पाई है. यहा तक की इस मैदान पर भारतीय टीम को सबसे कमजोर माने जाने वाली केन्या टीम ने भी पटकनी दे दी है.

वही पिछले कुछ मैचों की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत इस मैदान पर अब तक चार मैच खेल चुका है. लेकिन चारों मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया है. और इस मैदान पर भारत के रिकॉर्ड को देखा जाए तो भारत का रिकॉर्ड बहुत ही खराब है. क्योंकि साल 2001 में केन्या जैसी टीम ने भारत को यहां के मैदान पर 70 रनों से करारी हार दी थी.

लेकिन भारतीय कप्तान और उनकी ब्रिगेड के लिए ये पांचवा वनडे मैच पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान पर बहुत ही अहम है और इस वनडे मैच को जीतकर भारत दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज पर कब्जा कर लेगा और साथ ही पिछले 25 साल का शर्मनाक इतिहास का रिकॉर्ड कप्तान कोहली की टीम तोड़कर एक नया कीर्तिमान हासिल कर लेगी. इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के रिकॉर्ड को देखा जाए तो 32 वनडे मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है.

Advertisement