मैं, मैं, मैं और सिर्फ मैं- Ben Stokes की वापसी पर इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया हैरान करने वाला बयान

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के लिए खेलते हर नजर आएंगे बेन स्टोक्स।

Advertisement

Ben Stokes (Image Credit- Twitter)

भारत में एकदिवसीय विश्व कप (ODI World Cup) का आयोजन इस साल ही अक्टूबर-नवंबर में होने वाला है। जिसको लेकर सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है। वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के लिए इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही अच्छी खबर सामने आई, जब बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का आगामी वर्ल्ड कप के लिए संन्यास से वापसी करने का फैसला सामने आया।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि बेन स्टोक्स ने पिछले साल यानी जुलाई 2022 में वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन भारत में होने वाले ICC World Cup 2023 से ठीक पहले उन्होंने अपनी टीम में वापसी की है। हालांकि उनकी वापसी पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी राय रखी है, जिसमें से एक हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी टिम पेन।

इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बेन स्टोक्स की वापसी पर अजीबोगरीब बयान दिया है और सवाल भी खड़ा किया है। दरअसल टिम पेन (Tim Pen) का कहना है कि, स्टोक्स का वनडे में वापसी करना उनके स्वार्थ को दिखाता है। SEN Radio पर बातचीत करते हुए पेन ने कहा कि, बेन स्टोक्स का ODI संन्यास से वापस आना, मुझे यह काफी दिलचस्प लगा। यह ऐसा था मानो ‘मैं, मैं, मैं’ है ना? मैं चुनूंगा, मैं चुनूंगा कि मुझे कहां खेलना है, कब खेलना है’, और ‘मैं बड़े टूर्नामेंट में खेलूंगा’।

लेकिन क्या आप जाकर बेंच पर बैठ सकते हैं- टिम पेन

टिम पेन ने कहा कि, जो लोग 12 महीने तक खेले, ‘उनको क्षमा करें, धन्यवाद। लेकिन क्या आप जाकर बेंच पर बैठ सकते हैं क्योंकि मैं अभी खेलना चाहता हूं? वहीं इंग्लैंड के युवा और प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैरी ब्रूक ने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी एकमात्र वनडे सीरीज में सबको काफी प्रभावित किया था।

उन्होंने दूसरे वनडे में 75 गेंदों पर शानदार 80 रन बनाए। हालांकि, वह आगामी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम में अपनी जगह नहीं बना सके। दरअसल चयनकर्ता ने स्टोक्स को चुना लेकिन पेन को लगा कि, स्टोक्स के घुटने में समस्या है और वह वर्ल्ड कप में सिर्फ बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं, इसलिए ब्रूक की जगह उनका चयन करना बहुत कठिन निर्णय रहा होगा।

यहां पढ़ें: ‘जब आप कप्तानी कर रहे होते हैं तो टीम के बारे में अधिक सोचते हैं न कि…..’- शानदार वापसी को लेकर बोले जसप्रीत बुमराह

Advertisement