एशेज सीरीज 2023 के लिए दिनेश कार्तिक एक बार फिर से कमेंट्री बॉक्स में आएंगे नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशेज सीरीज 2023 के लिए दिनेश कार्तिक एक बार फिर से कमेंट्री बॉक्स में आएंगे नजर

पिछले 10 मुकाबलों में इंग्लैंड ने 9 टेस्ट मैच अपने नाम किए हैं जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

Dinesh Karthik. (Photo by Visionhaus/Getty Images)
Dinesh Karthik. (Photo by Visionhaus/Getty Images)

भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे के प्रदर्शन से काफी हैरान रह गए थे। बता दें, इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर में तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया। जबसे इंग्लैंड टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स को मिली है और ब्रैंडन मैकुलम को टेस्ट टीम का हेड कोच नियुक्त किया है तब से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम का रिकॉर्ड भी टेस्ट प्रारूप में काफी शानदार रहा है।

अभी तक उन्होंने जिस भी टीम के खिलाफ खेला उसमें जीत दर्ज की। पिछले 10 मुकाबलों में इंग्लैंड ने 9 टेस्ट मैच अपने नाम किए हैं जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अब अगले साल एशेज सीरीज खेली जानी है और तमाम लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर काफी बातचीत हो रही है।

बता दें, एशेज सीरीज के पिछले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 से सीरीज जीती थी। उन्होंने विरोधी टीम को अपने ऊपर बिल्कुल भी हावी नहीं होने दिया था। हालांकि आगामी सत्र में इंग्लैंड बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेगी और एशेज अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी।

एशेज का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं: दिनेश कार्तिक

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ही टीमों का फॉर्म इस समय कमाल का है। भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज भी एशेज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, वो इस बेहतरीन सीरीज में कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे। उन्होंने 2021 में स्काई स्पोर्ट्स के लिए अपना कमेंट्री डेब्यू किया था लेकिन IPL 2022 में उन्होंने RCB के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया जिसके बाद उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी हुई।

दिनेश कार्तिक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘इंग्लैंड ने पाकिस्तान में काफी कमाल की सीरीज जीती। गर्मियों में एशेज के शुरू होने का मैं बिल्कुल भी इंतजार नहीं कर पड़ रहा हूं। साथ ही स्काई स्पोर्ट्स का एक भाग बनने के लिए भी। यह काफी मजेदार सीरीज होने वाली है। @Bazmccullum @Benstokes38 ने अभी तक काफी कमाल का कार्य किया है।’

पाकिस्तान को उन्हीं के घर में क्लीनस्वीप करने के बाद स्टोक्स ने कहा कि, ‘मेरे दिमाग में एशेज को लेकर काफी कुछ चीजें चल रही थी और हम लोग एक टीम की तरह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरा दल एक दूसरे के साथ काफी अच्छा समय गुजार रहा है और सब को एक साथ खेलने में भी काफी अच्छा लग रहा है।’

close whatsapp