विराट कोहली को प्लेइंग XI से बाहर किया जाए और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाए: कपिल देव

अगर विराट परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं और युवा क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो आपको उनको बिठाकर युवा क्रिकेटरों को मौका देना चाहिए: कपिल देव

Advertisement

Virat Kohli and Kapil Dev. (Photo Source: Getty Images)

जैसे-जैसे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे भारतीय टीम के लिए विराट कोहली के फॉर्म को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। बता दें, पिछले कुछ महीनों से विराट कोहली रन बनाने में नाकाम रहे हैं। सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही नहीं बल्कि IPL 2022 में भी कोहली का बल्ला काफी शांत रहा था।

Advertisement
Advertisement

इसी को लेकर अब भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी विराट कोहली के चयन को लेकर सवाल उठाए हैं। उनके मुताबिक अगर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट के लिए टीम में फिट नहीं बैठ रहे हैं तो कोहली को भी टी-20 टीम में शामिल नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इस समय वो बेहतरीन फॉर्म में नहीं है।

रविचंद्रन अश्विन ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैं लेकिन इस साल की शुरुआत से ही वो टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। यही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवे टेस्ट मुकाबले में उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई थी। बता दें, अश्विन ने अभी तक टेस्ट में 86 मुकाबलों में 442 विकेट हासिल किए हैं।

कपिल देव ने ABP न्यूज़ से कहा कि, ‘अब समय ऐसा आ गया है कि आपको विराट कोहली को टी-20 में प्लेइंग XI से बाहर करना पड़ सकता है। अगर टेस्ट में अश्विन को टीम में जगह नहीं मिल सकती है तो विराट कोहली को भी टी-20 में प्लेइंग XI में शामिल नहीं करना चाहिए।

कोहली का फॉर्म काफी निराशाजनक रहा है: कपिल देव

बता दें, कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा चुके पहले टी-20 मुकाबले में आराम दिया था लेकिन दूसरे और तीसरे टी-20 मुकाबले के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए कोहली ने आराम मांगा है।

कपिल देव ने आगे कहा कि, ‘विराट कोहली इस समय अपने उच्च स्तरीय फॉर्म में नहीं है। जिस कोहली को हम सब जानते हैं वो किसी भी गेंदबाज से नहीं डरता था और लगातार टीम के लिए रन बनाता था।

अगर विराट परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं और युवा क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो आपको उनको बिठाकर युवा क्रिकेटरों को मौका देना चाहिए। अगर चयनकर्ता विराट कोहली को आगामी सीरीज या वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुनते हैं तो इसकी वजह सिर्फ और सिर्फ उनके फॉर्म को लेकर होगी।

Advertisement