बीच मैदान में इशान किशन और हर्षल पटेल को कप्तान हार्दिक ने दी गाली!

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भारत को मिली रोमांचक जीत।

Advertisement

Hardik Pandya (Photo Source: Twitter)

हार्दिक पांड्या ने भारत के कप्तान के रूप में अपनी जर्नी की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की। हार्दिक को आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व करने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को भुनाते हुए सीरीज को 2-0 जीता। हालांकि, दूसरे T20I के दौरान DRS के मामले में 28 वर्षीय हार्दिक का दिन बहुत अच्छा नहीं रहा। इस मैच में भारत ने अपनी दोनों DRS को व्यर्थ कर दिया।

Advertisement
Advertisement

लेकिन जिस तरह से भारत ने अपना दूसरा रिव्यू गंवाया उससे हार्दिक काफी निराश दिखे। दरअसल हर्षल पटेल ने धीमी गेंद फेंकी जो लोर्कन टकर पैड्स पर जाकर लगी और एक टप्पा खाने के बाद विकेटकीपर इशान तक पहुंची। भारतीयों ने एलबीडब्ल्यू की अपील की और किशन ने टकर को रन आउट करने का मौका गंवा दिया, जो स्ट्राइकर एंड पर अपनी क्रीज से बाहर थे।

बहुत सोचने के बाद, किशन और पटेल दोनों ने हार्दिक पांड्या से DRS लेने को कहा। लेकिन रिप्ले से पता चला कि गेंद का इम्पैक्ट स्पष्ट रूप से बाहर था और इस तरह से भारत ने अपना रिव्यू गंवा दिया। इसके बाद हताश और निराश, हार्दिक पांड्या ने इशान किशन और हर्षल पटेल दोनों को कुछ अपशब्द कहे। हार्दिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और उनकी काफी आलोचना भी की जा रही है।

यहां देखिए हार्दिक पांड्या का वो वीडियो

टीम इंडिया को मिली चार रनों से रोमांचक जीत

भारत ने दूसरे टी-20 में दीपक हुड्डा के शतक की बदौलत 226 रनों का विशाल लक्ष्य पोस्ट किया। किसी भी टीम के लिए टी-20 में इतने बड़े स्कोर को चेज करना आसान नहीं होता है। हालांकि, पॉल स्टर्लिंग (18 में 40 रन) ने उन्हें आदर्श शुरुआत दी और उनके सलामी जोड़ीदार एंड्रयू बालबर्नी (37 में 60 रन) ने रन गति को आगे बढ़ाया।

बीच के ओवर्स में आयरलैंड ने कुछ महत्वपूर्ण विकेट गंवाए। लेकिन अनुभवी जॉर्ज डॉकरेल (16 रन पर नाबाद 34) ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए और आयरलैंड को मैच में बनाए रखा। युवा उमरान मलिक ने मैच का आखिरी ओवर डाला और 18 रन का बचाव करते हुए भारत को महज चार रन से रोमांचक जीत दिलाई।

Advertisement