तो क्या फाइनल मैच में भी कोहली को सताएगा इस बात का डर, खुद कोहली हैं इससे परेशान

Advertisement

Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा वनडे दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जाना है। दोनों ही टीमें फिरोज शाह कोटला मैदान पर निर्णायक मैच के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं। सीरीज़ में दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं। ऐसे में पांचवां मैच फाइनल मैच की तर्ज़ पर होगा।

Advertisement
Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां वनडे मैच दिल्ली में होगा। दोनों टीमों की ओर से इस निर्णायक मैच के लिए खास तैयारियां की जा रहीं हैं। दोनों टीमें फाइनल मैच को जीतने की कोशिश कर रहीं हैं। कप्तान विराट कोहली को कोटला के मैदान में भी ओस का भूत दोबारा डराते हुए नजर आएगा।

ऑस्ट्रेलिया टीम है पूरी लय में

कंगारू टीम पांचवें वनडे में काफी संतुलित है। उसकी सलामी जोड़ी उस्मान ख्वाजा पर निर्भर है। वहीं एश्टन टर्नर के रूप में एक बेहतरीन फिनीशर मिल गया है।

ऑस्ट्रेलिया इस मैच में बैट से जोरदार प्रदर्शन करना चाहेगी ताकि आने वाले विश्व कप से पहले तगड़े मुकाबले के संकेत दूसरी टीमों को जाएं।

“ओस” से नहीं जीत पा रहे कोहली

कप्तान विराट कोहली टी20 समते दो वनडे मैचों में ओस पड़ने का गलत आकलन कर चुके हैं। कोहली जब मैदान पर खेलने के लिए अपनी टीम के साथ उतरेंगे तो उनके दिलों दिमाग पर एक बार फिर ओस का हव्वा जारी रहेगा। टी-20 और 2 वनडे मैच में ओस पड़ने का आकलन कोहली का गलत साबित हुआ।

मोहाली के मैदान में ओस नहीं पड़ी। जिसके बाद कोहली की टीम 359 रनों का लक्ष्य का बचाव नहीं कर सकी। गेंदबाज़ों का गेंद पर ग्रिप बनाने में काफी समस्या हुई। बंगलूरू में भी कोहली ने यही सोचा था की ओस गिरेगी। लेकिन ओस नहीं गिरी और मैक्सवेल ने जीत दिला दी थी।

Advertisement