‘कप्तानी का बोझ उनकी गेंदबाजी पर देखने को मिलेगा’- जसप्रीत बुमराह को लेकर बोले सबा करीम

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के जरिए करेंगे वापसी।

Advertisement

Jasprit Bumrah and Saba Karim (Image Credit- Twitter)

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार, 18 अगस्त को डबलिन के द विलेज मालाहाइड क्रिकेट क्लब में खेला जाएगा। इस बीच, भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज सबा करीम का मानना है कि आयरलैंड श्रृंखला में कप्तानी की भूमिका से तेज गेंदबाज पर अधिक बोझ नहीं पड़ेगा, बल्कि कप्तानी की भूमिका से तेज गेंदबाज को अपने शरीर को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।

Advertisement
Advertisement

जसप्रीत बुमराह को लेकर सबा करीम ने दिया बड़ा बयान

इंडिया टुडे के हवाले से सबा करीम ने कहा कि, “टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता जसप्रीत बुमराह की फिटनेस स्तर और मैच फिटनेस के बारे में अधिक चिंतित होंगे। यह टी20 सीरीज है और इससे (कप्तानी) उन पर अधिक बोझ नहीं पड़ेगा।’ इससे उसे अपने शरीर को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। उन्हें इस सीरीज में सिर्फ तीन टी-20 मैच खेलना है।”

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है और उनकी वापसी के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। सीरीज के तीनों मैच क्रमशः 18, 20 और 23 अगस्त को खेले जाएंगे। लंबे समय तक चोटिल रहने के कारण 29 वर्षीय बुमराह को पीठ की समस्या के कारण 2022 एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप सहित विभिन्न टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

उन्हें जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन लगातार पीठ की चोट के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। इसके परिणामस्वरूप, वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, 2023 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल का हिस्सा भी नहीं बन पाए।

आयरलैंड में T20I सीरीज में वापसी करने के साथ अब बुमराह की नजरें एशिया कप और आगामी टी-20 वर्ल्ड कप पर होंगी। गौरतलब है कि आगामी टी20 सीरीज के दौरान उनकी फॉर्म और फिटनेस का बारीकी से आकलन किया जाएगा। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच सितंबर 2022 में हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच खेला था। मार्च 2023 में, न्यूजीलैंड में उनकी पीठ की सर्जरी हुई और बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में उन्होंने रिहैब किया।

Advertisement