टेस्ट कप्तान बनने के हसीन सपने देख रहे हैं जसप्रीत बुमराह?

अगर मुझे टीम की कप्तानी मिलती है तो ये सम्मान की बात होगी- बुमराह।

Advertisement

Jasprit Bumrah. (Photo Source: Twitter)

अब विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान भी नहीं रहे, बीते 5 महीने इस धाकड़ खिलाड़ी के लिए मुश्किल भरे रहे हैं। टी-20, आईपीएल, वनडे और फिर टेस्ट की कप्तानी को भी विराट ने टाटा कर दिया, उसके बाद टी-20 और वनडे की कप्तानी रोहित को मिल चुकी है। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिरी भारतीय क्रिकेट बोर्ड टेस्ट के लिए टीम इंडिया का नया कप्तान किसे बनाता है, इन सभी सवालों के बीच बुमराह का एक मजेदार बयान सामने आया है।

Advertisement
Advertisement

जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तान बना देगा क्या BCCI?

बतौर कप्तान विराट का सफर शानदार रहा, कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने हर सफर में जीत की कहानी लिखी। भले ही टीम विराट की कप्तानी कोई भी ICC का खिताब नहीं जीत पाई हो, लेकिन टीम ने सफलता का स्वाद काफी ज्यादा चखा। खासकर टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम विदेश में सुपरहिट रही और लाल गेंद से टीम ने विदेशी टीम को उसकी की धरती पर मात दी। अब नया टेस्ट कप्तान चुनने की बारी है, जो की अनुभव के हिसाब से चुना जाएगा।

*अगर मुझे टीम की कप्तानी मिलती है तो ये सम्मान की बात होगी- बुमराह।
*कौन टीम इंडिया का कप्तान नहीं बनना चाहता है-जसप्रीत बुमराह।
*बुमराह ने कहा-अगर जिम्मेदारी या दबाव नहीं होगा, तो खेल में मजा नहीं आएगा।
*मैं हमेशा युवा खिलाड़ियों की मदद करता रहा हूं- बुमराह।

कप्तानी को लेकर कई नाम आए हैं सामने

टी-20 और वनडे की कमान रोहित शर्मा के हाथों में जा चुकी है, वहीं टेस्ट की जिम्मेदारी के लिए कई नाम सामने आए हैं। जिसमें सबसे आगे हिटमैन और कमाल लाजवाब राहुल का नाम सबसे आगे चल रहा है, वहीं पंत के नाम को भी दिग्गज अपना समर्थन दे रहे हैं। लिटिल मास्टर से लेकर सिक्सर किंग युवराज सिंह पंत को टेस्ट का कप्तान बनते हुए देखना चाहते हैं, भारतीय बोर्ड लंबे समय के लिए टेस्ट कप्तान की जिम्मेदारी देने वाले खिलाड़ी की खोज में है, ऐसे में रोहित शर्मा का नाम पिछड़ सकता है।

Advertisement