'कप्तानी ने उन्हें कभी परेशान नहीं किया..'- केएल राहुल को लेकर LSG के कोच ने कही बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘कप्तानी ने उन्हें कभी परेशान नहीं किया..’- केएल राहुल को लेकर LSG के कोच ने कही बड़ी बात

पंजाब किंग्स के खिलाफ केएल राहुल ने 56 गेंदो में 74 रनों की पारी खेली।

KL Rahul (Photo Source: Twitter)
KL Rahul (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ स्ट्रगल करती हुई नजर आ रही थी। लेकिन फिर कप्तान केएल राहुल ने 56 गेंदो में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली। केएल राहुल के चलते ही लखनऊ सुपर जायंट्स 20 ओवर में 159 रन के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंची थी।

लेकिन केएल राहुल की पारी व्यर्थ चली गई, क्योंकि पंजाब किंग्स ने 3 गेंदे शेष रहते हुए शाहरूख खान के फिनिशिंग पारी के चलते 2 विकेट से जीत दर्ज की। पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद LSG के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है।

केएल राहुल की कप्तानी पर जोंटी रोड्स ने कही बड़ी बात

लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद केएल राहुल की कप्तानी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए। पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद जोंटी रोड्स ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा, ‘कप्तान वो होता है जो फ्रंट से टीम को लीड करे।’

‘वह आईपीएल में हमेशा एक सफल और दबदबा रखने वाले बल्लेबाज रहे हैं। कप्तानी कोई ऐसी चीज नहीं है जिसने उन्हें कभी परेशान किया हो। कप्तानी दिए जाने पर कई महान बल्लेबाज इसे संभाल नहीं पाते हैं। उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया है और मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लगा है।’

वह नेट्स में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं- जोंटी रोड्स

केएल राहुल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे थे। आईपीएल के शुरूआती मुकाबलों में भी वह बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे। लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ केएल राहुल ने आईपीएल के इस सीजन की पहली फिफ्टी भी जड़ दी है।

पंजाब किंग्स के खिलाफ केएल राहुल की पारी पर बात करते हुए जोंटी रोड्स ने कहा, ‘जिस तरह से वह खेलते हैं वह दूसरों को आस-पास खेलने के लिए एक अच्छा मंच देते हैं। हम हमेशा से जानते थे कि वह सिर्फ एक स्टेप दूर थे। वह नेट्स में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह उस तरह के खिलाड़ी नहीं है जिसके बारे में कोई चिंता करने की जरूरत है।’ लेकिन साथ ही जोंटी रोड्स का कहना है कि केएल राहुल अंत तक बल्लेबाजी कर सकते थे। क्योंकि वह ही एकलौते सेट बल्लेबाज थे।

close whatsapp