सरफराज खान मामले पर बीसीसीआई अधिकारी का बड़ा बयान कहा- वो हमारी नजर में…..

टीम चुनते वक्त हमें कंपोजीशन और बैलेंस पर ध्यान देना होता है- बीसीसीआई अधिकारी 

Advertisement

Sarfaraz Khan in Ranji trophy (Photo Source: Twitter)

शानदार प्रदर्शन के बावजूद सरफराज खान को क्यों टीम इंडिया में नहीं चुना जा रहा है, अब इस बात से पर्दा उठ चुका है। बता दें कि जारी रणजी ट्राॅफी में सरफराज खान का बल्ला आग उगल रहा है और वह इस सीजन में अब तक तीन शतक लगा चुके हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि पिछले कुछ समय से फैंस और क्रिकेट पंडितो का मानना है कि, सरफराज खान को टीम इंडिया की टेस्ट टीम में होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। इसके अलावा पिछले तीन सालों से रणजी में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें 9 फरवरी से शुरू हो रही बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए नहीं चुना गया है।

इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी पर सवाल उठाए थे, तो वहीं टीम इंडिया के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी सरफराज खान के समर्थन में खड़े हुए नजर आए थे। लेकिन अब इस मामले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सिलेक्टर श्रीधरन शरत ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है।

सरफराज खान को इस लिए नहीं मिल रहे हैं मौके

बता दें कि बीसीसीआई सिलेक्टर श्रीधरन शरत ने कहा है कि टीम सेलेक्शन करते वक्त हम कंपोजीशन और बैलेंस का ध्यान देते हैं। तो वहीं सरफराज खान एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं और इस समय टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी हैं, इसलिए सरफराज की जगह टीम इंडिया में नहीं बना पा रही है।

शरत ने कहा, विराट कोहली अभी भी मैच विनर हैं और बल्लेबाजी में चेतेश्वर पुजारा स्थिरता लाते हैं। रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान और बल्ले से शानदार हैं। श्रेयस अय्यर लगातार अच्छा कर रहे हैं। शुभमन गिल और केएल राहुल में असली क्षमता है।

शरत ने सरफराज खान को लेकर आगे कहा, वह निश्चित रूप से हमारे रडार पर है। समय आने पर उसे चुना जाएगा। हम टीम चुनते समय कंपोजीशन और बैलेंस पर ध्यान देते हैं।

Advertisement