चहल और कुलदीप को महेंद्र सिंह धोनी के पैर छूने चाहिए

Advertisement

MS Dhoni completing his 400th dismissal in ODIs (Photo Source : Twitter)

भारतीय लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने इस समय दक्षिण अफ्रीका की पिच पर अपनी गेंदबाजी से सभी को अच्मभे में डाला हुआ है और इसका असर ये हुआ है कि भारतीय टीम ने पहली अफ्रीका की धरती पर कोई वनडे सीरीज जीती हो. इन दोनों ने मिलकर अभी तक इस वनडे सीरीज में कुल 30 विकेट अपने नाम पर किये है और इसका श्रेय कहीं ना कहीं विकेट के पीछे मौजूद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी जाता है.

Advertisement
Advertisement

आधे विकेट मैं धोनी के नाम पर करूँगा

 

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और इस समय दिल्ली क्रिकेट टीम के चयनकर्ता अतुल वासन ने भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन पर एनडीटीवी को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि “मैं इस सीरीज में भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों को मिले विकेट में से आधे महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर करना चाहूँगा क्योंकी वे जिस तरह से हर गेंद से पहले इन दोनों को सलाह देते है वह इनका आधा कम पहले ही कर देती है.

धोनी के पैर छूने चाहिए

अतुल वासन ने अपने इस बयान में आगे कहा कि “इन दोनों को महेंद्र सिंह धोनी के पैर छूने चाहिए क्योंकी अभी ये इतने अनुभवी नहीं है और धोनी इनके लिए पूरी तैयारीं करके मैदान में उतरते है इसलिए इनको मिलने वाले विकेट का श्रेय कहीं ना कहीं धोनी को भी जाता है. मैंने धोनी को विकेट के पीछे इस बात को कहते हुए सुना है कि “ये अब इधर मारेगा” और यही हुआ भी चहल और कुलदीप धोनी की सलाह पर काम करते है जिससे भारतीय टीम को काफी लाभ हो रहा है.”

विकेटकीपिंग भी देखनी चाहिए

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस समय उनकी बल्लेबाजी के कारण काफी आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है जिस पर अतुल वासन ने कहा कि “यदि लोग धोनी को उनकी बल्लेबाजी के कारण आलोचना कर रहे है तो उन्हें उनकी विकेटकीपिंग की तरफ भी देखना चाहिए और उन्हें फर्क साफ़ तौर पर नजर आ जायेगा.”

Advertisement