चमारी अट्टापट्टू ने खेली 195 रनों की ऐतिहासिक पारी, टीम ने चेज किया वनडे इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट

चमारी अट्टापट्टू की कप्तानी में टीम ने महिला वनडे का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया है।

Advertisement

Chamari Athapaththu

Chamari Athapaththu- श्रीलंका की महिला टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने बुधवार 17 अप्रैल को इतिहास रच दिया जब, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में 195 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि इस दौरान वो अपना दोहरा शतक बनाने से जरूर चूक गई लेकिन उन्होंने अपने देश के लिए कमाल का प्रदर्शन किया।

Advertisement
Advertisement

चमारी अट्टापट्टू की इस धमाकेदार पारी के दम पर श्रीलंका ने महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वल पीछा किया। श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका द्वारा मिले 302 रनों के टारगेट का पीछा 6 विकेट और 33 गेंदें शेष रहते आसानी से किया।

चमारी अट्टापट्टू ने रचा इतिहास

चमारी अट्टापट्टू इसी के साथ श्रीलंका महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज बन गई। वहीं 195 रनों की पारी खेलकर अट्टापट्टू हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले टॉप-5 की लिस्ट में तीसरे पायदान पर अपनी जगह बनाई है। इस 195 रनों की नाबाद पारी के दम पर चमारी अट्टापट्टू ने भारतीय बैटर दीप्ति शर्मा का रिकॉर्ड भी तोड़ा। इससे पहले दीप्ति में ODI में 188 रनों की पारी खेली थी।

इससे पहले इसी मुकाबले में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने भी अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए नाबाद 184 रन बनाए थे। यह महिला वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई 5वीं सबसे बड़ी पारी थी। हालांकि उनकी इस मेहनत पर चमारी अट्टापट्टू ने पानी फेर दिया। उनकी 195 रनों की पारी के कारण ही उनकी टीम इस रनचेज के आसानी के साथ कर सकी।

उन्होंने अपनी पारी के दौरान कुल 26 चौके और पांच छक्के लगाए। चमारी का पिछला व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 178* रनों का था और वह 29 जून, 2017 को ब्रिस्टल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था।

महिला वनडे क्रिकेट में बैटर्स द्वारा हाइएस्ट स्कोर

अमेलिया केर- 232* vs आयरलैंड, 2018
बेलिंडा क्लार्क- 229* vs डेनमार्क, 1997
चमारी अट्टापट्टू- 195* vs साउथ अफ्रीका, 2024
दीप्ति शर्मा- 188 vs आयरलैंड, 2017
लौरा वोल्वार्ड्ट- 184* vs श्रीलंका, 2024

Advertisement