महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023: पहले ही मैच में दिखा श्रीलंकाई महिला टीम का जलवा, दक्षिण अफ्रीका पर दर्ज की रोमांचक जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023: पहले ही मैच में दिखा श्रीलंकाई महिला टीम का जलवा, दक्षिण अफ्रीका पर दर्ज की रोमांचक जीत

श्रीलंकाई महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दर्ज की रोमांचक जीत।

Srilanka v South Africa
Srilanka v South Africa (Photo Source: Getty Images)

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 की शुरूआत साऊथ अफ्रीका में हो चुकी है। सभी खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप के लिए अब अपना दम-खम दिखाती हुए नजर आ रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच साऊथ अफ्रीका महिला और श्रीलंकाई महिला टीम के बीच 9 फरवरी को न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राऊंड में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलंकाई महिला टीम ने मेजबान साऊथ अफ्रीका को 3 रनों से शिकस्त दी है। \

श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू ने खेली अच्छी पारी

बात करें इस मैच की तो साऊथ अफ्रीका टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंकाई महिला टीम ने अपनी पारी का आगाज शानदार अंदाज की किया लेकिन पारी का अंत उतने अच्छे तरीके से नहीं हो पाया। दोनों ओपनर्स के बीच पहले विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी हुई। टीम को पहला झटका हर्षिता मडावी के रूप में लगा जो 8 रन बनाकर आऊट हुई। 

पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान चमारी अटापट्टू ने अपने तेवर बदले और 50 गेंदो में 12 चौकों की मदद से 68 रनों की कप्तानी पारी खेली। युवा विश्मी गुनारत्ने ने भी कप्तान का बखूबी साथ दिया और 34 गेंदो में 35 रनों की पारी 4 चौकों के मदद से खेली। दोनों खिलाड़ियों की पारी के चलते श्रीलंकाई महिला टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 129 रन बोर्ड पर लगाए। 

श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे बिखर गए अफ्रीकी बल्लेबाज

श्रीलंकाई टीम द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य का पीछा करना साऊथ अफ्रीका टीम के लिए काफी आसान लग रहा था। लेकिन श्रीलंकाई महिला गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत अपने नाम की। साऊथ अफ्रीका को पहला झटका 29 रनों पर ओसाडी रानासिंघे ने दिया। पहला विकेट गिरने के बाद ही अफ़्रीकी टीम दबाव में दिखी और लगातार विकेट गंवाती चली गई।

गेंदबाज ओसाडी रानासिंघे और सुगंधिका कुमारी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इनोका रनविरा ने 4 ओवर में 18 रन और 3 विकेट लेकर अपना शानदार खेल दिखाया। साऊथ अफ्रीका महिला कप्तान सूने लुस ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन वह 28 रनों पर रनविरा का शिकार बन गई। इसके अलावा टीम के अन्य बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और ऐसे में पहले ही मुकाबले अफ़्रीकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।