SLW vs NZW: तीसरे वनडे में Chamari Athapaththu ने जड़ा शतक, श्रीलंका ने 8 विकेट से दर्ज की शानदार जीत

श्रीलंका ने तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की।

Advertisement

Chamari Athapaththu (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी। तीसरे वनडे मैच से पहले दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी। फाइनल वनडे मैच में न्यूजीलैंड महिला टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।

Advertisement
Advertisement

लेकिन बारिश से बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड 31 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना पाई। जिसके बाद श्रीलंका को 29 ओवरों में 196 रनों का लक्ष्य मिला। श्रीलंका ने चमारी अटापट्टू (Chamari Athapaththu) के नाबाद 140 रनों के बल पर 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की। और सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया।

सूजी बेट्स और सोफी डिवाइन ने खेली सम्मानजनक पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को झटका पांचवें ओवर में लगा, जब बर्नडाइन बेजुइडनहॉट (Bernadine Bezuidenhout) मात्र (4 रन) पर रन-आउट हो गई। जिसके बाद सूजी बेट्स ने 87 गेंदों में 63 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान सोफी डिवाइन ने 48 गेंदों में 38 रनों की पारी खेल टीम को 127 के स्कोर पर पहुंचाया। वहीं एमेलिया कर ने (19 रन) की पारी खेल अहम योगदान दिया। वहीं श्रीलंकाई महिला गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो ओसाडी रानासिंघे ने 5 ओवर में 22 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

यह भी पढ़े- Cricket Buzz: जाने 3 जुलाई के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

Chamari Athapaththu ने खेली 140 रनों की शानदार पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को शुरूआत अच्छी नहीं मिली। टीम ने पहले ही ओवर में मात्र एक रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। विश्मी गुनारत्ने शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। जिसके बाद चौथे ओवर में श्रीलंका ने 6 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया। हर्षिता (3 रन) पर सोफी डिवाइन का शिकार बन गई।

लेकिन फिर Chamari Athapaththu और निलाक्षी डि सिल्वा के बीच तीसरे विकेट के लिए 190 रनों की मैच विनिंग साझेदारी हुई। Chamari Athapaththu ने 80 गेंदों में 13 चौके और 9 चौकों की मदद से 140 रनों की नाबाद पारी खेली। और निलाक्षी डि सिल्वा ने 68 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 48 रनों की शानदार पारी खेली।

यहां देखें श्रीलंका महिला टीम के जीत के बाद फैंस के रिएक्शन-

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

Advertisement