3 खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया टीम में चैंपियंस ट्राॅफी के लिए मिचेल मार्श की जगह ले सकते हैं, जानें कौन हैं ये प्लेयर
चैंपियंस ट्राॅफी 2025 से मिचेल मार्श बाहर हो गए हैं।
अद्यतन - Jan 31, 2025 10:36 pm

Champions Trophy 2025: आगामी मल्टीनेशन टूर्नामेंट चैंपियंस ट्राॅफी के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि 19 फरवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट से अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल मार्श बैक इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने करियर के दौरान काफी इंजरी का सामना किया है।
लेकिन इस बार इस चोट ने ऑस्ट्रेलियन टीम को करारा झटका दिया है। खैर, अभी तक मार्श के रिप्लेसमेंट की घोषणा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने नहीं की है। लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तीन ऐसे ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिचेल मार्श को रिप्लेस कर सकते हैं:
1. बीयू वेबस्टर (Beau Webster)
चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के लिए 31 वर्षीय ऑलराउंडर बीयू वेबस्टर मिचेल मार्श के एक बेहतरीन रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं। 6 फीट और 4 इंच लंबे खिलाड़ी ने सिडनी बीजीटी टेस्ट मैच में मार्श को ऑस्ट्रेलियाई टीम में रिप्लेस किया था। वहीं अब एक बार फिर से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 31 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी पर विश्वास दिखाते हुए उन्हें टीम में जगह दे सकता है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में वेबस्टर के आंकड़े काफी शानदार हैं।