बीच मैच में रवींद्र जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को जानबूझकर पकड़ा, वीडियो हुई वायरल। CricTracker Hindi

CT2025: बीच मैच में रवींद्र जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को जानबूझकर पकड़ा, तो स्टीव स्मिथ का पारा हुआ हाई

मैच के दौरान भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और मार्नस लाबुशेन के बीच एक मजेदार मूमेंट देखने को मिला।

IND vs AUS (Pic Source-X)
IND vs AUS (Pic Source-X)

इस समय ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

दोनों ही टीमों ने अभी तक इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और एक दूसरे के ऊपर दबाव बनाए रखा है। मैच के दौरान भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और मार्नस लाबुशेन के बीच एक मजेदार मोमेंट देखने को मिला।

दरअसल, जब रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवर फेंकने आए थे, तब स्टीव स्मिथ ने उनकी एक गेंद को काफी अच्छी तरह से खेला। मार्नस लाबुशेन दूसरे छोर पर खड़े हुए थे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एक रन लेना चाह रहे थे, लेकिन जडेजा ने उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान स्मिथ काफी नाराज नजर आए। हालांकि, भारतीय खिलाड़ी ने मार्नस लाबुशेन को बाद में छोड़ दिया और दोनों को मुस्कुराते हुए नजर आए।

यहां देखें वीडियो

स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ खेली 73 रनों की बहुमूल्य पारी

ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 73 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। अनुभवी बल्लेबाज ने अपनी इस पारी के दौरान चार चौके और एक छक्का जड़ा। मार्नस लाबुशेन की बात की जाए तो उन्होंने 29 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने अपनी इस पारी के दौरान दो चौके और एक छक्का जड़ा।

विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 39 रन बनाए। टीम इंडिया ने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह जबरदस्त फॉर्म में है। ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो टीम के गेंदबाजों को इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करना बेहद जरूरी है।

दोनों ही टीम इस मैच को जीत कर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में अपनी जगह बनाने को देखेगी। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच 5 मार्च को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जाएगा। इस शानदार इवेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को होगा।

close whatsapp