मैच के आखिरी मिनट में IND vs NZ सेमीफाइनल मैच के लिए पिच बदलने को लेकर ICC का बड़ा बयान आया सामने 

वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेला जा रहा है।

Advertisement

India vs New Zealand (Image Credit- Twitter X)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज 15 नवंबर, बुधवार को जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में क्यूरेटर ने आखिरी समय में निर्धारित पिच को बदल दिया, जिसपर मैच खेला जाना था।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं जैसे ही ये खबर वायरल हुई तो क्रिकेट जगत में चर्चा देखने को मिली कि भारत को घरेलू परिस्थितियों का लाभ पहुंचाने के लिए यह फैसला किया गया है। हालांकि, मामले के गर्माने के बाद अब खुद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस मसले पर अपनी राय रखी है।

ICC ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में पिच को क्यूरेटर द्वारा आखिरी समय पर बदलने को लेकर आईसीसी ने बुधवार को क्रिकबज पर कहा- खेल के इतने लंबे प्रारूप में आखिरी समय में नियोजित पिच का रोटेशन करना आम बात है। यह पहले भी कई बार हो चुका है।

आईसीसी ने आगे कहा- यह पिच रोटेशन हमने मेजबान देश (भारत) और क्यूरेटर की सिफारिश पर किया था। आईसीसी ने इसको लेकर पिच सलाहकार को इस बारे में जानकारी दी गई, और उनके पास इसका कोई कारण नहीं है कि पिच अच्छा नहीं खेलेगी।

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारत ने मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 32 ओवर बाद 1 विकेट के नुकसान पर 226 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय विराट कोहली 74* और श्रेयस अय्यर 22* रन बनाकर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में बन सकते हैं ये खास रिकाॅर्ड

Advertisement