आईपीएल 2019 का धमाकेदार आगाज 23 मार्च से, धोनी और कोहली की टीमों से होगी हंगामी शुरुआत

Advertisement

 Chennai Super Kings captain MS Dhoni. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

आईपीएल 2018 के टूर्नामेंट के मैचों का इंतजार खत्म हो गया। आगामी 23 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 12वें संस्करण की धमाकेदार शुरुआत महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाले तीन बार की विजेता टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूर के बीच होगा। इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दीं हैं। हालांकि इससे पहले भारत कै दौरे पर आने वाले आस्ट्रेलियाई टीम के साथ दो टी20 और पांच वनडे मैच खेले जाने हैं।

Advertisement
Advertisement

चुनाव तिथियों के ऐलान से पूर्व हो जाएंगे 17 मैच

आगामी 23 मार्च को चिन्ना स्वामी स्टेडियम में धोनी की सीएसके और कोहली की आरसीबी टीम के बीचं कांटे की टक्कर होगी। आईपीएल मैनेजमेंट ने अभी केवल इस टूर्नामेंट के 17 मैचों के कार्यक्रमों का ऐलान किया है। बाकी मैचों का ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा। फिलहाल ऐसा माना जा रहा है कि आधे मैच देश में ही हो जाएंगे।

 

Royal Challengers Bangalore (Photo by IANS)

चुनाव की घोषणा के बाद जारी होगा पूरा कार्यक्रम

बाकी मैचों का ऐलान क्यों नहीं हो पा रहा है। इस सवाल का जवाब यह है कि देश में आईपीएल की इस सीजन के दौरान ही लोकसभा के आम चुनाव भी होने जा रहे हैं। इसलिए पूरे कार्यक्रम की घोषणा नहीं की जा सकी है। चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के बाद पूरा कार्यक्रम और कार्यक्रम स्थल के बारे में भी घोषणा कर दी जाएगी।

इसलिए घोषित किया गया यह कार्यक्रम

आईपीएल ने अपने 12 वें संस्करण के मैचों का ऐलान अपने ट्वीटर हैंडल पर किया है। इसमें बताया गया है कि टूर्नामेंट के दो हफ्तो में होने वाले मैचों की जानकारी दी जा सकी है। 23 मार्च से 5 अप्रैल तक होने वाले मैचों का ब्यौरा अभी दिया जा सका है। इसके बाद का ब्यौरा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद दिया जा सकेगा।

समय व तिथियों में हो सकता है बदलाव

इस दौरान छह टीमें अलग-अलग मैच खेलेंगी। आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स अपने पांच लीग मैच खेलेंगी। और सभी टीमें दो घरेलू मैच खेलेंगी जबकि दिल्ली तीन गेम का आयोजन करेगी। आईपीएल की गवर्निंग बॉडी ने इस कार्यक्रम की घोषणा के साथ यह चेतावनी भी जारी की है कि कभी भी इन तारीखों में परिवर्तन भी किया जा सकता है क्योंकि देश में होने वाले आम चुनाव को देखते हुए समय स्थान और तिथियों में बदलाव हो सकता है।

शुरू हो सकेंगी खेलों की तैयारियां

आईपीएल की वेबसाइट में जारी एक बयान में कहा गया है कि एक बार चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाने के बाद सारा कुछ स्पष्ट हो जाएगा। फिलहाल यह कार्यक्रम इसलिए घोषित किया गया है कि ताकि स्थानीय अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों से पूर्व खेल की भी तैयारियां की जा सकें।

Advertisement