IPL 2022: माही की कप्तानी में खेलना चाहते हैं चेतन साकरिया, जमकर की धोनी की तारीफ

धोनी की कप्तानी में खेलना किसी भी गेंदबाज का सपना है: चेतन साकरिया

Advertisement

MS Dhoni and Chetan Sakariya. (Photo Source: Instagram)

चेतन साकरिया आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेगा नीलामी में उतरेंगे जो 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होगी। और, नीलामी से पहले, साकरिया ने एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है। साकरिया ने कहा कि 2021 में पिछली आईपीएल नीलामी ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी। यह कहते हुए कि उनका सपना धोनी के नेतृत्व में खेलना है, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान ने कई गेंदबाजों के विकास में मदद की है।

Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में हर युवा क्रिकेटर खेलना चाहता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी अब केवल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते दिखाई देते हैं। वह CSK की कप्तानी करते हैं। ऐसे में आइपीएल 2022 के मेगा आक्शन से पहले युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने उनकी कप्तानी में खेलने की इच्छा जाहिर की है।

मैं कम से कम 10 साल भारत के लिए खेलना चाहता हूं: चेतन साकरिया

टाइम्स नाउ के हवाले से चेतन साकरिया ने कहा कि, “पिछली नीलामी ने मेरी जिंदगी बदल दी। मेरा सपना एमएस धोनी के नेतृत्व में खेलना है। उन्होंने कई गेंदबाजों को विकसित होने में मदद की है। उनकी कप्तानी में खेलने से मेरा करियर एक अलग स्तर पर जा सकता है।

धोनी की कप्तानी में खेलना किसी भी गेंदबाज का सपना है और उनकी कप्तानी में खेलना और सीखना सपने जैसा होगा। मौका मिला तो मैं उनकी कप्तानी में खेलना पसंद करूंगा, लेकिन निश्चित तौर पर मैं जिस भी टीम में जाऊंगा उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।”

श्रीलंका में खेलने और अपनी महत्वाकांक्षा के बारे में बात करते हुए 23 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि वह तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए प्रमुख गेंदबाज बनना चाहते हैं। साकरिया ने कहा कि, “श्रीलंका में खेलने के बाद शेर के मुह में खून लग जाने वाली बात हो गई है। मैं कम से कम 10 साल तक भारत के लिए खेलना चाहता हूं। मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं और सभी प्रारूपों में भारत के लिए विकेट लेना चाहता हूं। मेरा सपना भारत के लिए सभी फॉर्मेट में प्रमुख गेंदबाज बनना है।”

Advertisement