दिल्ली को चेतन सकारिया ने दिया धोखा , राजस्थान की जर्सी पहन देखा फाइनल - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल्ली को चेतन सकारिया ने दिया धोखा , राजस्थान की जर्सी पहन देखा फाइनल

कल रात हुए था राजस्थान और गुजरात के बीच फाइनल मैच।

Chetan Sakariya (Photo Source: Twitter)
Chetan Sakariya (Photo Source: Twitter)

युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने इस बार का आईपीएल दिल्ली टीम से खेला था, जो ज्यादा खास नहीं रहा था। साथ ही सकारिया को टीम की तरफ से ज्यादा मौके भी नहीं मिले थे, जिससे वो काफी निराश भी हुए थे।

चेतन सकारिया ने किया दिल्ली के साथ सबसे बड़ा धोखा

*कल रात हुए था राजस्थान और गुजरात के बीच फाइनल मैच।
*इस दौरान स्टेंड्स में दिखाई दिए थे तेज गेंदबाज चेतन।
*चेतन सकारिया ने पहन रखी थी राजस्थान टीम की जर्सी।
*राजस्थान टीम ने चेतन को फाइनल देखने के लिए बुलाया था।

अपने पुराने खिलाड़ियों को भी बुलाया

राजस्थान टीम ने अपने पुराने खिलाड़ियों को भी मैच देखने बुलाया था, जिसमें मोहम्मद कैफ, युसूफ पठान सहित कई ऐसे खिलाड़ी थे जो 2008 में खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। लेकिन राजस्थान की हार से सभी को निराशा ही हाथ लगी।

राजस्थान की जर्सी में चेतन सकारिया

Chetan Sakariya (Photo Source: Twitter)
Chetan Sakariya (Photo Source: Twitter)

दिल्ली ने किया चेतन सकारिया के साथ गलत

राजस्थान टीम से अपना IPL डेब्यू कर चुके चेतन इस बार दिल्ली से खेले थे,  जहां दिल्ली टीम ने सकारिया को करोड़ों की रकम में खरीदा था। लेकिन उसके बाद भी चेतन को दिल्ली टीम ने ज्यादा मौके नहीं दिए।

पंत ने काफी कम मौके दिए चेतन को इस सीजन

*चेतन ने IPL 2022 में सिर्फ 3 मैच ही खेले।
*तीन मैचों में चेतन के नाम आए 3 विकेट।
*सोशल मीडिया पर कई बार ट्रेंड हुआ चेतन का नाम।

टीम इंडिया से भी मिल चुका है चेतन को मौका

साल 2021 में चेतन सकारिया श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं, उन्होंने 2021 के IPL के पहले फेज में काफी शानदार प्रदर्शन किया था और फिर उनका भारतीय टीम में चयन हुआ था।

close whatsapp