इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले चेतेश्वर पुजारा को लेकर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान

चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में बेहद धीमी बल्लेबाजी के चलते कई बार आलोचना का शिकार हो चुके हैं।

Advertisement

Virat Kohli and Cheteshwar Pujara. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 4 अगस्त से नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज मैदान पर खेला जाएगा। साल 2018 के पिछले दौरे पर भारतीय टीम को विराट कोहली की ही कप्तानी में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। सभी की नजरें एकबार फिर से इस टेस्ट सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों पर हैं, जिनमें से कुछ पर प्रदर्शन करने का काफी दबाव साफ तौर पर देखा जा सकता है। इसी में एक नाम नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा का है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, चेतेश्वर पुजारा काफी धीमी बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को एक छोर से पूरी तरह से रोक देते हैं, जिससे उनके साथी खिलाड़ी पर रन बनाने का दबाव आ जाता है। वहीं, पुजारा ने साल 2019 के सिडनी टेस्ट के बाद से अभी तक एक भी शतकीय पारी नहीं खेली है लेकिन उन्होंने इस दौरान 9 अर्धशतकीय पारियां जरूर खेली हैं। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि यदि पुजारा शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए।

इस पर पुजारा को कप्तान विराट कोहली का साथ मिला है, जिन्होंने पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी आलोचना बिल्कुल बेकार है और पुजारा को भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। कोहली ने कहा कि, मैं जानता हूं कि पुजारा को इस आलोचना से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता। लोगों को जो कहना है, वह कह सकते हैं क्योंकि आखिर में वह सिर्फ शब्द ही होते हैं।

हम इस बार काफी बेहतर तैयारी करके आए हैं

भारतीय टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड में जून महीने से हैं, जिसमें उन्होंने पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। 3 हफ्तों के ब्रेक के बाद डरहम में एकबार फिर से पूरी टीम ने साथ आने के बाद 3 दिन का एक अभ्यास मैच खेला ताकि तैयारियों को और पुख्ता किया जा सके।

विराट कोहली ने टेस्ट सीरीज से पहले तैयारियों को लेकर कहा कि हम पिछले दौरे के मुकाबले अधिक अनुभव लेकर यहां इस बार खेलने आए हैं। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम को कठिन हालात से बाहर निकालना बखूबी जानते हैं। हम इस बार काफी बेहतर तैयारी के साथ मैदान पर खेलने उतरने वाले हैं।

Advertisement