IND vs AUS: टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने से पहले पीएम मोदी से मिले चेतेश्वर पुजारा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा।

Advertisement

Cheteshwar Pujara and PM Modi (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल जा रही है। टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में होने जा रहा है। तो वहीं इस मैच में भारतीय टेस्ट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इतिहास रचने जा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

पुजारा टेस्ट क्रिकेच में रचेंगे इतिहास

बता दें कि दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलते ही चेतेश्वर पुजारा भारत की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले कुल 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे। पुजारा से पहले टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, वीरेंद्र सहवाग, इशांत शर्मा और अनिल कुंबले जैसे खिलाड़ी 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में ये कीर्तीमान बनाने से पहले चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पत्नी पूजा पबरी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से उनके निवास स्थाल पर मुलाकात की है। बता दें कि इस बात की जानकारी पुजारा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर दी है।

पीएम मोदी के साथ अपनी फोटो शेयर करते वक्त पुजारा ने कैप्शन में लिखा, हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना सम्मान की बात थी। मैं अपने 100वें टेस्ट से पहले बातचीत और हाैसला अफजाई को याद रखूंगा। धन्यवाद।

वहीं आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बारे में बताएं तो नागपुर में हुए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों के अंतर से हराया था। तो वहीं अब दोनो टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा और इस मुकाबले में टीम इंडिया पहले मैच की तरह जीत दर्ज कर पुजारा के 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाना चाहेगी।

दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवि अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सूर्यकुमार यादव।

Advertisement