चेतेश्वर पुजारा नहीं दे रहे खुद के शरीर को आराम, ब्रेक में भी कर रहे हैं जमकर अभ्यास! - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेतेश्वर पुजारा नहीं दे रहे खुद के शरीर को आराम, ब्रेक में भी कर रहे हैं जमकर अभ्यास!

चेतेश्वर पुजारा ने फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की नई रील।

Cheteshwar Pujara   (Image Credit- Instagram)
Cheteshwar Pujara (Image Credit- Instagram)

एक समय था जब लगातार खराब प्रदर्शन के कारण चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया से बाहर कर दिए गए थे, जिसके बाद किसी को भी उनकी वापसी की उम्मीद नहीं थी। लेकिन इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट और काउंटी क्रिकेट में खुद को साबित किया, फिर पुजारा की टीम में वापसी हुई और आज भी वो ब्रेक में भी बल्ला छोड़ने का नाम नहीं लेते हैं।

अपने 100 टेस्ट मैच पूरे कर चुके हैं चेतेश्वर पुजारा

जी हां, टीम इंडिया के लिए टेस्ट प्रारूप में स्पेशल बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में एक नया मुकाम हासिल किया है, जहां पुजारा ने अपने करियर में 100 टेस्ट मैच पूरे कर लिए हैं और पुजारा के 100वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत भी हासिल हुई थी।

चेतेश्वर पुजारा ब्रेक में भी नहीं छोड़ते बल्ला!

*चेतेश्वर पुजारा ने फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की नई रील।
*नई रील वीडियो में बल्लेबाजी अभ्यास कर रहे हैं पुजारा।
*साथ ही पुजारा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- तीसरे मैच की तैयारी।
*ब्रेक में भी टीम इंडिया का ये बल्लेबाज कर रहा है कड़ी मेहनत।

तीसरे टेस्ट मैच के लिए चेतेश्वर पुजारा कर रहे हैं कड़ा अभ्यास

परिवार से जुड़े पोस्ट भी शेयर करता रहता है ये बल्लेबाज

तीसरा टेस्ट मैच कब से शुरू होने जा रहा है?

दूसरी ओर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे है, वहीं सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से शुरू होगा और ये मैच पहले धर्मशाला में होना था लेकिन अब इसका आयोजन इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने जा रहे हैं।

close whatsapp