Duleep Trophy 2023 फाइनल के लिए पुजारा ने कसी कमर, नेट्स में दिखा विस्फोटक अंदाज

दिलीप ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच 12 जुलाई से खेला जाएगा।

Advertisement

Cheteshwar Pujara (Pic Source-Twitter)

दिलीप ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच 12 जुलाई से खेला जाएगा। वेस्ट जोन के पास फिर से खिताब जीतने का मौका होगा तो, वहीं दूसरी ओर साउथ जोन के पास 2022 सीजन के फाइनल में मिली हार का बदला लेते हुए खिताब जीतने का सुनहरा मौका होगा।

Advertisement
Advertisement

वेस्ट जोन की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी भारत के सीनियर क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने अपने कंधों पर उठा रखा है। उन्होंने दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और सेंट्रल जोन के खिलाफ 133 रनों की जबरदस्त पारी खेली। अपने इस पारी की मदद से उन्होंने वेस्ट जोन को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया।

इस बीच साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले चेतेश्वर पुजारा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। पुजारा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘फाइनल के लिए तैयार हो रहा हूं! #DuleepTrophy।’

इस खिताबी मुकाबले में वेस्ट जोन के लिए चेतेश्वर पुजारा अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। क्योंकि उन्होंने सेमीफाइनल में अच्छी बल्लेबाजी की थी। इसलिए वेस्ट जोन को फाइनल में भी पुजारा से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

यहां देखें पुजारा द्वारा शेयर किया गया वीडियो

 

आपको बता दें कि पुजारा आखिरी बार भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में खेलते हुए नजर आए थे। ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले की दोनों पारियों में पुजारा बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे। भारत को इस मुकाबले में 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं इस खराब प्रदर्शन के बाद पुजारा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया है, जिसको लेकर भारतीय चयनकर्ताओं की काफी आलोचना भी हुई।

ये भी पढ़ें- इंडिया-ए टीम से निकलेंगे भविष्य के सितारे, खिताब जीतने के लिए तैयार है युवाओं की फौज

Advertisement