कप्तान के रूप में धोनी और कोहली की तुलना इतनी जल्दी नहीं करनी चाहिए - चेतेश्वर पुजारा - क्रिकट्रैकर हिंदी

कप्तान के रूप में धोनी और कोहली की तुलना इतनी जल्दी नहीं करनी चाहिए – चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara of India bats. (Photo Source: Twitter)
Cheteshwar Pujara of India bats. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम को भले ही दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पडा हो लेकिन उन्होंने इस दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज को जीत कर कुछ सफल जरुर बना लिया. विराट कोहली की सेना ने जिस तरह से से पहले 2 टेस्ट मैच में हार के बाद जोहान्सबर्ग में खेले गयें तीसरे टेस्ट मैच से जीत का जो सफर शुरू किया उसके बाद ये सफर केपटाउन में खेले गयें आखिरी टी-20 मैच में जाकर खत्म हुआ. भारतीय टीम ने इस दौरे पर 1 टेस्ट मैच जीतकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक का पायदान बरकरार रखा जिस कारण उन्हें इस बार भी आईसीसी की गदा दी गयीं क्योंकी 3 अप्रैल की तय तिथि तक भारत को इस पायदान से कोई टीम नहीं हटा सकती है.

चेतेश्वर पुजारा एक महत्वपूर्ण सदस्य

चेतेश्वर पुजारा जिनके कंधो पर भारतीय टेस्ट टीम की बल्लेबाजी काफी निर्भर करती है क्योंकी राहुल द्रविड़ के सन्यास लेने के बाद पुजारा को उनकी जगह पर बल्लेबाजी का मौका मिला था और उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया लेकिन अफ्रीका का ये दौरा पुजारा के लिए अच्छा नहीं गया लेकिन उन्हें इस बात की आशा है कि भारतीय टीम के आने वाले विदेशी दौरों पर वे अच्छा प्रदर्शन करेंगें. पुजारा कुछ ही दिन पहले पिता बने है जब उनकी पत्नी पूजा ने एक बेटी को जन्म दिया.

हमारा ध्यान जीत पर होता है

आने वाले समय में भारतीय टीम को दो बड़े देशों में अब टेस्ट सीरीज खेलनी है और इस विषय पर चेतेश्वर पुजारा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “मुझे इस बात की काफी खुशी हुयीं कि हमने टॉप स्पोट को रिटेन कर रखा और एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट की गदा हमें मिली क्योंकी ऐसा ही हम करना चाहते थे चाहे फिर वो धोनी की कप्तानी की बात हो या उसके बाद कोहली की कप्तानी में हमारा ध्यान हमेश जीत पर होता है जिसमे हम सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशी जमीन पर भी टेस्ट सीरीज को जीतना चाहते है. इस बात में सच्चाई है कि पिछले दो सीजन में हमने टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन इसके लिए हमें टेस्ट क्रिकेट में धोनी की कप्तानी को देखना चाहिए.”

धोनी ने लम्बे समय तक और कोहली की शुरुआत

महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की कप्तानी की तुलना के बारे में पूछने पर चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि “धोनी और कोहली की कप्तान के रूप में तुलना करना सही नहीं होगा क्योंकी धोनी ने काफी लम्बे समय तक कप्तानी की है और कोहली ने तो अभी शुरुआत ही की मुझे लगता घी कि हमें कुछ समय के बाद ये सवाल पूछना चाहिए लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि मुझे धोनी की कप्तानी में खेलने को मिला और अब कोहली को कप्तानी में.

close whatsapp