बांग्लादेश सावधान! चेतेश्वर पुजारा पूरी तैयारी के साथ आ रहे आपके घर

चेतेश्वर पुजारा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में यह वीडियो साझा की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ' बांग्लादेश जाने से पहले थोड़ा अभ्यास करते हुए।'

Advertisement

Cheteshwar Pujara (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश दौरे से पहले अपने घर में जमकर अभ्यास किया। बता दें, टेस्ट प्रारूप में चेतेश्वर पुजारा का कोई तोड़ नहीं है। उनको रोकना नामुमकिन है।

Advertisement
Advertisement

हाल ही में बांग्लादेश दौरे से पहले चेतेश्वर पुजारा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में एक वीडियो साझा की जिसमें उन्हें कुछ बेहतरीन शॉट्स खेलते हुए देखा जा सकता है। बता दें, काफी समय से चेतेश्वर पुजारा टेस्ट प्रारूप में टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। पुजारा के टेस्ट प्रारूप में आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने भारत की ओर से 96 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 43.82 के औसत और 44.15 के स्ट्राइक रेट से 6792 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 206 रन का रहा है।

यह रही चेतेश्वर पुजारा की वीडियो:

चेतेश्वर पुजारा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में यह वीडियो साझा की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘ बांग्लादेश जाने से पहले थोड़ा अभ्यास करते हुए।’

बता दें, इस दौरे में 3 वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे। यह दौरा 4 दिसंबर से शुरू हो रहा है। पहले तीन वनडे मैच खेले जाएंगे और उसके बाद दो टेस्ट मैच। तीन वनडे 4,7 और 10 दिसंबर को खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलेगा जबकि दूसरा 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक खेला जाएगा। तमाम प्रशंसक इस दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बांग्लादेश दौरे के लिए यह रही भारत की वनडे और टेस्ट टीम:

वनडे टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन

टेस्ट टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

Advertisement