चेतेश्वर पुजारा ने अभी भी नहीं छोड़ी है टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, राजकोट में कोच और कप्तान के सामने जमकर की प्रैक्टिस

काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं पुजारा

Advertisement

Cheteshwar Pujara (Image Credit- Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच, आज 15 फरवरी, गुरूवार से दोनों टीमों के बीच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं इस मैच के दौरान अनुभवी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) स्टेडियम के नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए नजर आए हैं, जिसकी वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। गौरतलब है कि पुजारा घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र टीम की ओर से खेलते हैं और यह सौराष्ट्र टीम का होम ग्राउंड है, जिस से पुजारा यहां पर आगामी रणजी ट्राॅफी मैच के लिए नेट्स में तैयारी करते हुए नजर आए।

गौरतलब है कि रणजी ट्राॅफी के जारी सीजन में पुजारा ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है। 6 मैचों में पुजारा ने 74.77 की औसत से कुल 673 रन बनाए हैं। इस दौरान पुजारा का बेस्ट स्कोर 243* रन रहा है।

देखें चेतेश्वर पुजारा की ये वायरल वीडियो

मेरे पास भारतीय क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ: पुजारा

दूसरी ओर, हाल में ही एक बयान में 36 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी ने कहा था कि उनके पास अभी भी भारतीय क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ है। स्पोर्ट्सकीड़ा के हवाले से पुजारा ने कहा- निश्चति रूप से यह सही है, जिस तरह से मैं बल्लेबाजी कर रहा हूं, फिटनेस पर काम कर रहा हूं, उससे मैं काफी काॅन्फिडेंस हूं।

रणजी ट्राॅफी में रन बनाना आसान बात नहीं है। टूर्नामेंट में डीआरएस नहीं है, और फैसले हमेशा आपके मुताबिक नहीं रहते हैं। आपको यहां रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। आपको अपने खेल के टाॅप पर रहना होगा। मुझे जिस भी प्लेटफाॅर्म पर मौका मिलेगा, मैं वहां योगदान देने के लिए तैयार हूं।

Advertisement