दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये अनचाहा रिकॉर्ड बना गए चेतेश्वर पुजारा

Advertisement

Cheteshwar Pujara of India. (Photo Source: Twitter)

मौजूदा समय टीम इंडिया के मिस्टर डिपेंडेबल कहलाने वाले में स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के नाम बुधवार को सेंचुरियन टेस्ट मैच में ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जिसे वे यकिनन कभी भी अपने नाम से नहीं जोड़ना चाहते होंगे। वो रिकॉर्ड है एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारी में रन आउट होने का। दूसरे टेस्ट मैच में 135 रनों से हार के साथ साथ टीम इंडिया 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से भी हाथ धो बैठी।

Advertisement
Advertisement

ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने पुजारा

पुजारा इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में रन आउट हुए। वे किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में रन आउट होने वाले पहले भारतीय क्रिेकेटर बने। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करिश्मा दिसंबर 2000 के बाद हुआ जब कोई बल्लेबाज दोनों पारियों में रन आउट हुआ। न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग के साथ जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐसा हुआ था। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 23वीं बार ऐसा हुआ जब कोई बल्लेबाज दोनों पारियों में रन आउट हुआ।

पुजारा 19 रन बनाकर दूसरी पारी में रन आउट हुए। पार्थिव पटेल ने शॉट खेला और वे तीसरे रन के लिए दौड़े, इस बीच डीविलियर्स के थ्रो पर विकेटकीपर डी कॉक ने पुजारा को रन आउट किया। पुजारा पहली पारी में तो पहली ही गेंद पर रन आउट हुए थे। उन्होंने लुंगी नजीडी की गेंद को मिडऑन की तरफ खेला और सिंगल के लिए दौड़े। इस बीच गेंदबाज नजीडी ने गेंद कलेक्ट कर नॉन स्ट्राइकर छोर पर पुजारा को रन आउट किया।

पुजारा के इस कारमाने के बाद फैंस ने ट्विटर पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया। यहां देखिए पुजारा के दो बार रनआउट होने के बाद ट्विटर पर कैसी प्रतिक्रियाएं आई :

https://twitter.com/nicksprateek/status/953569003649228800

 

Advertisement