‘छोटू भैया…मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो….’- ऋषभ पंत की इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्वशी रौतेला का जवाब

उर्वशी ने अपने ट्वीट में पंत को छोटू भैया कहने के साथ क्रिकेट पर खेलने की सलाह दी है।

Advertisement

Rishabh Pant and Urvashi Rautela. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के युवा विकेट-कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेल की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ‘मिस्टर आरपी’ को लेकर एक किस्सा सुनाया था और फैंस का मानना था कि उर्वशी जिस आरपी की बात कर रही हैं वो कोई और नहीं बल्कि ऋषभ पंत हैं।

Advertisement
Advertisement

उस इंटरव्यू के वायरल होने के बाद पंत ने एक स्टोरी स्टोरी साझा की जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पंत ने उस स्टोरी में लिखा था कि, ‘मेरा पीछा छोड़ दो बहन, झूठ की भी हद होती है।’ अब इस विवाद को आगे बढ़ाते हुए उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपना जवाब दिया है।

अपने उस पोस्ट में उर्वशी ने ऋषभ पंत को छोटू भैया कहा है साथ ही उन्होंने पंत को क्रिकेट खेलने की सलाह भी दी है। उर्वशी ने अपने हालिया पोस्ट में लिखा ‘छोटू भैया को बैट बॉल खेलनी चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम होऊं तेरे लिए यंग किड्डो डार्लिंग।’

यहां देखिए उर्वशी रौतेला का वो पोस्ट

क्या है पूरा मामला?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2018 में पंत और उर्वशी रौतेला रिलेशनशिप में थे। दोनों कई बार लंच-डेट पर दिखाई दिए थे। इनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। हालांकि, कुछ समय बाद सोशल मीडिया पर यह खबर उड़ी कि पंत ने उर्वशी को सोशल मीडिया मैसेंजर व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया था। हालांकि, बाद में यह बताया गया कि दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे को ब्लॉक किया है।

उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने मिस्टर आरपी को लेकर एक किस्सा सुनाते हुए कहा था ‘मैं वाराणसी में शूटिंग करके दिल्ली आई थीं जहां मेरा शो होना था। मैंने पूरे दिन शूटिंग की। मिस्टर आरपी मेरे से मिलने आए थे और वह लॉबी में मेरा इंतजार कर रहे थे। 10 घंटे की शूटिंग के बाद जब मैं वापस आई तो थक कर सो गई। इतनी बार मुझे कॉल आया, मगर मुझे पता नहीं चला। जब मैं उठीं तो मैंने 16-17 मिस कॉल देखी। तब मुझे बहुत बुरा लगा। फिर मैंने उनसे कहा कि जब आप मुंबई आओगे तब हम मिलेंगे और हम वहां मिले।’

इसके बाद सोशल मीडिया पर पंत की इंस्टा स्टोरी बताकर स्क्रीनशॉट वायरल हुआ जिसमें लिखा था ‘कितनी हंसी की बात है कि कुछ लोग इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं ताकी वह लोकप्रियता हासिल कर सके और हेडलाइन में आ जाए। यह कितनी खराब बात है कि कुछ लोग लोकप्रियता के भूखे हैं। भगवान उन्हें खुश रखे। मेरा पीछा छोड़ दो बहन, झूठ की भी हद होती है।’

Advertisement