क्रिस गेल ने कहा 2019 का विश्वकप मेरे करियर का आखिरी विश्वकप - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिस गेल ने कहा 2019 का विश्वकप मेरे करियर का आखिरी विश्वकप

Chris Gayle of West Indies leaves the field after being caught. (Photo by Dave Rowland/Getty Images)
Chris Gayle of West Indies leaves the field after being caught. (Photo by Dave Rowland/Getty Images)

क्रिस गेल इस खिलाड़ी के नाम को सुनकर अच्छे सा अच्छा गेंदबाज भी दबाव महसूस करने लगता है. अभी तक के क्रिकेट इतिहास में ये इस बल्लेबाज को विस्फोटक बल्लेबाजों की लिस्ट में रखा जाएगा. भले ही इस खिलाड़ी के लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं बीते है, क्योंकि चोटिल होने के कारण और अच्छा प्रदर्शन भी नहीं करने की वजह से टीम से भी बाहर बैठना पडा है साथ इस बार आईपीएल नीलामी के दौरान गेल को आरसीबी की टीम ने भी रिलीज कर दिया था.

इस समय गेल वेस्टइंडीज टीम के साथ जुड़े हुए है और जिम्बाब्वे में चल रही आईसीसी विश्वकप क्वालीफायर में खेल रहे है और इसमें भी उनका बल्ला उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. स्कॉटलैंड के खिलाफ सुपर सिक्स के आखिरी मैच में गेल 0 रन पर ही आउट हो गयें थे.

ये मेरा आखिरी विश्वकप

वेस्टइंडीज की टीम खराब प्रदर्शन के बावजूद किसी तरह से 2019 में होने वाले विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर गयीं है. इसके बाद गेल ने अपनी तरफ से भी एक बयान जारी किया जिसे हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार उन्होंने कि “मैं अपने आ को फिट रखना काह्हता हूँ क्योंकि हमारे पास एक युवा टीम हैं लेकिन ये मेरा आखिरी विश्वकप होगा इसलिए मैं खुद को इसके लिए पूरी तरह से तैयार रखना चाहता हूँ.”

जिम्बाब्वे का भी दिया धन्यवाद

विश्वकप 2019 के लिए जिम्बाब्वे में ही विश्वकप क्वालीफायर राउंड के सारे मैच खेले जा रहे है, जिस पर क्रिस गेल ने कहा कि “ये हमारे लिए काफी अच्छा टूर्नामेंट रहा है यहाँ पर हमें काफी समर्थन मिला और ये काफी अच्छा रहा यहाँ के लोग काफी अच्छे है हम यहाँ पर जिस काम के लिए आये थे उसे हमने पूरा कर लिया है.”

अब क्रिस गेल इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में खेलने के लिए भारत आयेंगे जिसमे वे इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा है और इस बार गेल को यदि आईपीएल में आगे भी खेलना है तो इस सीजन काफी बेहतर प्रदर्शन करना पड़ेगा.

close whatsapp