क्रिस गेल ने ट्वीट कर भारतवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई, पीएम मोदी का भी किया जिक्र - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिस गेल ने ट्वीट कर भारतवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई, पीएम मोदी का भी किया जिक्र

कैरेबियन दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने भारत को 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है।

Chris Gayle T10 League
Chris Gayle. (Photo Source: IPL/BCCI)

पूरा देश में बुधवार यानी आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। लोग अपने-अपने तरीके से देश के स्वतंत्र गणराज्य बनने और कानून का राज स्थापित होने के राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मना रहे हैं। इस खुशी के मौके पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के 42 वर्षीय वर्षीय विस्फोटक खिलाड़ी क्रिस गेल ने भी ट्वीट करते हुए भारतवासियों को बधाई दी है। बता दें कि गेल को भारत में बहुत लोकप्रियता हासिल है।

उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते देखना लोगों को काफी पसंद है । उन्होंने टूर्नामेंट में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया है। कैरेबियन दिग्गज ने ट्वीट करते हुए लिखा , “मैं हिंदुस्तान को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मैं पीएम मोदी के एक व्यक्तिगत संदेश से उठ गया जिसमें उनके और हिंदुस्तान के लोगों के साथ मेरे रिश्तों की बात की गई है। आप सभी को यूनिवर्स बॉस की तरफ से बधाई।”

यहां देखिए क्रिस गेल का वह ट्वीट

बता दें क्रिस गेल को लंबे समय से देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग में कई टीमों के लिए शिरकत करते हुए देखा गया है। इसके अलावा वह समय-समय पर सोशल मीडिया के माध्यम से हिंदुस्तान के प्रति अपने प्यार का इजहार भी करते रहते हैं। गेल उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जिन्हे भारतीय क्रिकेट फैंस सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।

बात करें गेल के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 142 मैच खेलते हुए 141 पारियों में 39 से अधिक की औसत से 4965 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनके बल्ले से छह शतक और 31 अर्धशतक भी निकले हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 175* रन का है।

हालांकि, अब फैंस को आइपीएल में गेल को खेलते हुए देखने का मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि इस साल की नीलामी सूची में सलामी बल्लेबाज का नाम नहीं है। 12-13 फरवरी को मेगा आक्शन होना है। इसमें उनका नाम नहीं है।

close whatsapp