कतर में होगा लीजेंड्स लीग क्रिकेट का अगला सीजन, क्रिस गेल, इरफान पठान समेत ये दिग्गज होंगे इस लीग का हिस्सा - क्रिकट्रैकर हिंदी

कतर में होगा लीजेंड्स लीग क्रिकेट का अगला सीजन, क्रिस गेल, इरफान पठान समेत ये दिग्गज होंगे इस लीग का हिस्सा

लीग के पिछले सीजन ने काफी लोकप्रियता बटोरी थी।

Chris Gayle and Irfan Pathan (Image Credit- Twitter)
Chris Gayle and Irfan Pathan (Image Credit- Twitter)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल, भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान और इंग्लैंड टीम के बेहतरीन स्पिनर मोंटी पनेसर लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे।

बता दें कि एलएलसी का आगामी सीजन 27 फरवरी से शुरू होगा जो 8 मार्च तक खेला जाएगा। इसके अलावा श्रीलंका टीम के पूर्व गेंदबाज दिलहारा फर्नाडो और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान असगर अफगान भी इस लीग में इस बार खेलते हुए दिखेंगे।

गौरतलब है कि लीग के पिछले सीजन को भारत में काफी लोकप्रियता मिली थी, जिसकी वजह से इस बार बड़े पैमाने पर इस लीग के आयोजन होने की संभावना है। बता दें कि पिछले सीजन इरफान पठान लीग के सबसे सफल क्रिकेटर रहे थे। पठान ने 225 रन बनाने के अलावा 7 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा स्पिनर मोंटी पनेसर ने भी 7 मैचों में 12 विकेट निकालकर बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

हम लीग को प्रमोट करना चाहते हैं- रमन रहेजा

बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के को-फाउंडर और सीईओ रमन रहेजा ने लीग के आगामी सीजन को लेकर कहा कि फीफा विश्व कप की मेजबानी करने वाले शहर (कतर) में यह क्रिकेट का जश्न होगा।

रहेजा ने आगे कहा, हम सभी बड़े क्रिकेट खेलने वाले देशों से प्रतिनिधित्व करके आगामी सीजन को एक ग्लोबल इवेंट बनाने पर ध्यान दे रहे हैं। और यह उस लिस्ट का उदाहरण है कि हम क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।

तो वहीं लीग का हिस्सा बनने पर यूनिवर्स बाॅस क्रिस गेल ने कहा, भारत में सीजन रोमांचक था, हमने मैचों के दौरान काफी एनर्जी और मस्ती देखी। हम कतर में भी फैंस के लिए वैसा ही जादू पैदा करने की उम्मीद करते हैं।

close whatsapp