क्रिस गेल की धुआंधार पारी, वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टी-20 जीत किया सीरीज पर कब्जा

क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट इतिहास में 14,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

Advertisement

Chris Gayle of West Indies hits 6. (Photo by RANDY BROOKS/AFP via Getty Images)

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में विंडीज टीम ने जीत हासिल करते हुए सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम को 142 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 31 गेंद पर पहले 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। अब ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी 2 मैचों में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है।

Advertisement
Advertisement

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर स्कोर 45 रन तक पहुंचा दिया था। पहले 2 मैचों में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले मिचल मार्श इस मैच में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, वहीं कप्तान एरोन फिंच ने जरूर 30 रनों की पारी खेली।

एलेक्स कैरी, मोइसेस हेंरीक्वेस और एशटन टर्नर को शुरुआत तो मिली लेकिन कोई इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सका। वेस्टइंडीज की तरफ से हेडन वाल्श ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाने में कामयाब हो सकी।

यूनिवर्स बॉस ने आखिरकार दिखाया कमाल

142 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। टीम ने पहले विकेट आंद्रे फ्लेचर के रूप में 4 के स्कोर पर ही गंवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को किसी तरह का दबाव बनाने का मौका नहीं दिया।

साल 2016 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना आखिरी अर्धशतक लगाने वाले क्रिस गेल ने इस मैच में 38 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 67 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। वहीं निकोल्स पूरन ने भी 27 गेंदों में 32 रन बनाते हुए गेल का बखूबी साथ दिया जिसके चलते विंडीज टीम ने मैच में 6 विकेट की आसान जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की।

यहां पर देखिए वेस्टइंडीज की जीत पर फैंस ने ट्विटर पर दी क्या प्रतिक्रिया:

Advertisement