क्रिस लिन के सपने को चकनाचूर कर सकती है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, UAE टी-20 की जगह BBL के आगामी संस्करण में खेलते हुए आ सकते हैं नजर?

ICC नियमों के मुताबिक जिस भी खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय टी-20 फ्रेंचाइजी लीग में खेलना हो वो अपने होम बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) की मांग करे।

Advertisement

Chris Lynn. (Photo by Graham Denholm – CA/Cricket Australia via Getty Images)

आक्रामक बल्लेबाज क्रिस लिन का UAE टी-20 टूर्नामेंट में खेलने का सपना शायद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) द्वारा टूट सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि UAE टी-20 टूर्नामेंट और बिग बैश लीग का समय लगभग आसपास ही है और CA अपनी लीग को ज्यादा महत्वता देगी। बता दें, लिन को 8 अगस्त (सोमवार) की रात को आधिकारिक तौर पर कई प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों में से एक के रूप में पुष्टि की गई थी जो संयुक्त अरब अमीरात के टी-20 टूर्नामेंट में भाग लेंगे।

Advertisement
Advertisement

कई BBL ड्राफ्ट खिलाड़ियों का भी नाम सामने आ चुका है जिसका मतलब है कि कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट के पहले हाफ में खेलते हुए नजर आएंगे और उसके बाद जनवरी माह की शुरुआत में वो सब UAE टी-20 लीग में खेलने के लिए रवाना हो जाएंगे।

BBL के आगामी संस्करण के लिए तमाम खिलाड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और सभी लोग इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए बेताब होंगे। इसके साथ ही जिन खिलाड़ियों को UAE टी-20 लीग के आगामी संस्करण में शामिल किया गया है उनके लिए यह टूर्नामेंट काफी शानदार रहेगा।

सपने को चकनाचूर कर सकती है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

हालांकि क्रिस लिन के UAE टी-20 लीग में खेलने के सपने को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) चकनाचूर कर सकती है। ICC नियमों के मुताबिक जिस भी खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय टी-20 फ्रेंचाइजी लीग में खेलना हो वो अपने होम बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) की मांग करे। हालांकि लिन के पास अब ना तो कोई राज्य है और ना ही राष्ट्रीय अनुबंध है फिर भी ICC, ऑस्ट्रेलिया को उनका घर मानता है। CA के अधिकारियों ने कहा है कि अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं की जा सकती है कि लिन की याचिका को मंजूरी दे ही दी जाएगी और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक उन लोगों को कोई भी याचिका नहीं मिली है।

द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन के मुताबिक, CA के प्रवक्ता ने कहा कि, ‘CA को आगामी सत्र के लिए किसी भी विदेशी प्रतियोगिता में किसी खिलाड़ी की भागीदारी से संबंधित NOC के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। हमारा सिद्धांत ऑस्ट्रेलिया की घरेलू गर्मियों के क्रिकेट की प्राथमिकता और सरंक्षण और समग्र रूप से खेल के हितों को बनाए रखना है।

BBL की दिसंबर 2022 से शुरुआत होगी और फरवरी 2023 तक खेला जाएगा वहीं EPL टी-20 जनवरी 2023 से शुरू होगा

क्रिस लिन को ब्रिस्बेन हीट ने आगामी सीजन से पहले ही रिलीज कर दिया था। वो 11 साल तक टीम का हिस्सा रहे। उनकी एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम में जाने की संभावनाएं लगाई जा रही हैं। हालांकि सच्चाई यह भी है कि कोई भी क्लब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पेश की जा रही $650,000 की शीर्ष आय की बराबरी नहीं कर सकता।

एलेक्स हेल्स, संदीप लामिछाने, मुजीब उर रहमान, एविन लुईस, कॉलिन मुनरो, जेम्स विंस और डैन लॉरेंस संयुक्त अरब अमीरात की आने वाले खिलाड़ियों की सूची में बीबीएल ड्राफ्ट उम्मीदवारों में से थे। वहीं अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि, डेविड वार्नर की भी BBL में वापसी हो सकती है। BBL की शुरुआत दिसंबर 2022 से होगी और यह टूर्नामेंट फरवरी 2023 तक खेला जाएगा वहीं EPL टी-20 जनवरी 2023 से शुरू होगा।

Advertisement