AUS vs ENG: क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड को दिलाई दोहरी सफलता, ट्रेविस हेड और डेविड वाॅर्नर को सस्ते में भेजा पवेलियन

इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Advertisement

England vs Australia (Image Credit- Twitter)

ICC World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 36वां मैच आज 4 नवंबर, शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं अभी तक इंग्लैंड के लिए यह फैसला सही साबित रहा है। बता दें कि तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड को दो बड़ी सफलताएं दिलाई है। वोक्स ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ट्रेविस हेड (11) और डेविड वाॅर्नर (15) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया है।

पहले तो वोक्स ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर हेड को रूट के हाथों कैच आउट कराया तो इसके बाद छठे ओवर की 5वीं गेंद पर डेविड वाॅर्नर को डेविड विली के हाथों कैच कराया। तो वहीं आपको मैच का हाल बताएं तो खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर बाद 2 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय स्टीव स्मिथ 11* और मार्नस लाबुशेन 1* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया –

डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।

इंग्लैंड

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड।

ये भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: जाने इंग्लैंड के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे हैं Mitchell Marsh और Glenn Maxwell

Advertisement