दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मिली शर्मनाक हार - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मिली शर्मनाक हार

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए पहले टेस्ट मैच का नतीजा सिर्फ 6 सत्र में आ गया।

England vs South Africa first Test. (Photo Source: Twitter/England Cricket)
England vs South Africa first Test. (Photo Source: Twitter/England Cricket)

डीन एल्गर की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को केवल तीन दिनों के अंदर एक पारी और 12 रन से हरा दिया। बेन स्टोक्स की कप्तानी में ये इंग्लैंड की पहली हार है। इस जीत के साथ अफ्रीका ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

मुकाबले की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को पहली पारी में सिर्फ 165 रन पर ऑलआउट कर दिया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 326 रन बनाए। मेहमान टीम ने सरेल एरवी (73) और मार्को जेनसेन (48) की पारियों की बदौलत पहली पारी में 161 रन की बढ़त ली। मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पारी को 189/7 से आगे बढ़ाते हुए 37 रन जोड़े।

पहली पारी में इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स और ब्रॉड ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि पॉट्स को दो विकेट मिले। वहीं जैक लीच और जेम्स एंडरसन को एक-एक विकेट मिला। हालांकि दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों से कुछ उम्मीद जरूर थी लेकिन वहां भी वो फ्लॉप साबित हुए।

दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

इंग्लैंड जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई तो उसके पास अफ्रीकी गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था। स्पिनर केशव महाराज ने जैक क्रॉली (13) और ओली पोप (5) को लंच से पहले पवेलियन भेजा। लंच के बाद लुंगी एंगीडी ने जो रूट का महत्वपूर्ण विकेट लिया। वहीं नॉर्खिया ने जॉनी बेयरस्टो, एलेक्स लीस और बेन फोक्स का विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। अंत में रबाडा और जेनसेन ने दो-दो विकेट लिए और इंग्लैंड की पूरी टीम 149 रनों पर सिमट गई।

दूसरी पारी में इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं लगाया। इंग्लैंड की ओर से एलेक्स लीस और स्टुअर्ट ब्रॉड ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीकी टीम की गेंदबाजी की बात करें तो पूरे मैच में रबाडा ने कुल सात विकेट लिए, जबकि नॉर्खिया ने छह और जेनसेन ने चार विकेट चटकाए।

मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन

close whatsapp