राहुल द्रविड़, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टीम के तेज गेंदबाजों के लिए अपनी बिजनेस क्लास सीटों को छोड़ा

भारतीय टीम को अब 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ ICC टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है।

Advertisement

Team India (Image Source: Twitter)

भारतीय टीम को अब 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ ICC टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। टीम के सभी खिलाड़ियों ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और इसी प्रदर्शन को वो आगे भी जारी रखना चाहेंगे। टीम के सपोर्ट स्टाफ और दिग्गज खिलाड़ी यही चाहते हैं कि उनके युवा खिलाड़ी सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करें और इसी वजह से उन्होंने हाल ही में एक शानदार काम किया।

Advertisement
Advertisement

टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने मेलबर्न से एडिलेड के सफर में टीम के तेज गेंदबाजों को आराम करने के लिए और अतिरिक्त लेगरूम देने के लिए अपनी बिजनेस क्लास सीट छोड़ दी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के कप्तान और मुख्य कोच यही चाहते हैं कि तेज गेंदबाज जैसे भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या को सफर में कोई परेशानी ना हो और वो अपने पैरों को आराम दे सके इसीलिए उन्होंने मेलबर्न से एडिलेड की फ्लाइट में बिजनेस क्लास सीटों को छोड़ दिया।

तेज गेंदबाज अपने पैरों को पूरी तरह से आराम दे सकें: सपोर्ट स्टाफ

भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ सदस्य ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि, ‘टूर्नामेंट से पहले हमने यह फैसला लिया था कि तेज गेंदबाजों को मैदान के अंदर और बाहर काफी भागना पड़ता है और इसी वजह से उनके पैरों को आराम मिलना चाहिए।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियम के मुताबिक हर टीम को चार बिजनेस क्लास सीटें मिलती हैं। अधिकतर यह चार बिजनेस क्लास सीटें कोच, कप्तान, उपकप्तान और मैनेजर को दी जाती है। हालांकि जब भारत ने जिंबाब्वे के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में मुकाबला जीता तब इन सभी लोगों ने यह सोचा कि अपनी-अपनी बिजनेस क्लास सीटें टीम के तेज गेंदबाजों को दी जाए ताकि वो सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अपने पैरों को आराम दे सकें और इस मैच में शानदार प्रदर्शन करें।

बता दें, न्यूजीलैंड ने 7 अंकों के साथ अपने पूल में टॉप किया था और इसी वजह से उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई। इंग्लैंड के भी 7 अंक थे लेकिन उनका नेट रन रेट न्यूजीलैंड से थोड़ा खराब था इसलिए वो दूसरे स्थान पर रहे।

पूल बी में भारत ने 8 अंको के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया था वहीं पाकिस्तान छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।

Advertisement