‘वह एक फाइटर है’ WPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली जेस जोनासेन को लेकर हेड कोच Shelley Nitschke

जारी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रही हैं जोनासेन

Advertisement

Jess Jonassen (Image Credit- Twitter X)

हाल में ही ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरे के लिए चयन हुआ है। हालांकि, इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में हरफनमौला खिलाड़ी जेस जोनासेन (Jess Jonassen) को सेलेक्ट नहीं किया गया है। जो महिला प्रीमियर लीग के जारी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि वह जारी WPL सीजन में खेले गए सिर्फ 6 मैचों में कुल 11 विकेटों को अपने नाम कर चुकी है। हालांकि, इकोनाॅमी कम होने की वजह से मारिजान काप के पास 11 विकेट लेने के साथ पर्पल कैप है। दूसरी ओर, बांग्लादेश दौरे के लिए जोनासेन का सेलेक्शन ना होने पर टीम के की हेड कोच Shelley Nitschke ने बड़ा बयान दिया है। Nitschke ने जोनासेन को फायटर बताया है।

Shelley Nitschke ने जेस जोनासेन को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि जेस जोनासेन को लेकर ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से Shelley Nitschke ने कहा- यह फैसला करना बहुत कठिन था, लेकिन वह बहुत ही ज्यादा निराश थी। लेकिन इसके बाद उसने WPL जैसा रिएक्शन दिया है, वो कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उसने ऐसा किया है। वह एक असली फाइटर है। वह अपने प्रदर्शन से एक बयान देने की कोशिश कर रही है, जिसे देखना हम लोग पसंद करते हैं।

Nitschke ने आगे कहा- जेस जोनासेन जैसे खिलाड़ी को बाहर करना सच में बहुत कठिन होता है, जो टीम के साथ लंबे समय तक रहा है। वह हमारे लिए शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी रही हैं। लेकिन वह टीम के सेलेक्शन मिक्स से पूरी तरह से बाहर नहीं हुई है। वह WPL में ठीक वैसा ही प्रदर्शन कर रही हैं, जैसा वे करने में सक्षम हैं।

दूसरी ओर, जेस जोनासेन की टीम दिल्ली कैपिटल्स के बारे में आपको बताएं तो दिल्ली ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। तो वहीं अब वह 15 फरवरी को मुंबई इंडियंस और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता से 17 फरवरी को खिताब जंग के लिए भिड़ेगी।

Advertisement