इंग्लैंड को लॉर्ड्स में खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बोर्ड पर लगाए थे। वहीं इंग्लैंड पहली पारी में 325 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 279 रनों पर ऑलआउट हुई और इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य मिला था।
Advertisement
Advertisement
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 214 गेंदों में 155 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। इंग्लैंड लक्ष्य का पीछा करते हुए 327 रनों पर ऑलआउट हो गई। लेकिन इस वक्त बेन स्टोक्स की शानदार पारी चर्चा का विषय बनी हुई है। क्रिकेट कमेंटटेटर आकाश चोपड़ा ने बेन स्टोक्स की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है।
वह दबाव में अच्छी पारी खेलते हैं- आकाश चोपड़ा
पांचवें दिन के खेल में टीम को जीत दिलाने के लिए बेन स्टोक्स मैदान में डटे हुए थे। बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड के बीच सातवें विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी हुई थी। लेकिन बेन स्टोक्स जोश हेजलवुड के शिकार बन गए जिसके बाद इंग्लैंड की जीत की उम्मीदें भी टूट गई।
आकाश चोपड़ा का कहना है कि दबाव में बेन स्टोक्स हमेशा ही अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाते हुए नजर आते हैं। समय पर हमेशा एक आदमी की जरूरत होती है और वह बेन स्टोक्स है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की तारीफ करते हुए आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘आपको बेन स्टोक्स की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने एशेज और वर्ल्ड कप फाइनल में दबाव में जिस तरह से पारियां खेली है। समय आता है वह आदमी आता है और वह बेन स्टोक्स है।’
आकाश चोपड़ा का यह भी कहना है कि एक कप्तान के रूप में बेन स्टोक्स शानदार है। लेकिन एक बल्लेबाज और गेंदबाज के तौर पर अब तक उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। ‘नौ फील्डर डीप में थे और उसके बावजूद बेन स्टोक्स जो करते हैं वो सिर्फ बेन स्टोक्स ही कर सकते हैं। एशेज अब तक बिल्कुल ठंडी चल रही थी वह एक कप्तान के रूप में ठीक है। एक बल्लेबाज और गेंदबाज के रूप में वह एक बड़ा नाम है लेकिन अब तक उनका प्रदर्शन बड़ा नहीं रहा है।’