IPL 2022: मेगा ऑक्शन के बाद यहां देखिए CSK की पूरी स्क्वॉड और खिलाड़ियों की लिस्ट

मेगा ऑक्शन में CSK ने धोनी से भी ज्यादा रकम दीपक चाहर को दिए।

Advertisement

Chennai Super Kings. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल 2022 के लिए दो दिवसीय मेगा ऑक्शन समाप्त हो चुकी है, और यह एक ऐसा ऑक्शन रहा है जिसने करोड़ों फैंस को हमेशा टीवी स्क्रीन से जोड़कर रखा। आईपीएल के 15वें संस्करण से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने आगे बढ़कर अपनी टीम को मजबूत करने की कोशिश करती हुई नजर आई। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने वही किया जिस पर उन्होंने हमेशा ध्यान केंद्रित किया है।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने नीलामी में अपनी ‘कोर’ टीम को मजबूत किया और उन अधिकांश खिलाड़ियों को खरीदा जो पिछले कुछ वर्षों में उनकी टीम का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। पहले दिन सीएसके ने ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा और दीपक चाहर को वापस खरीद लिया। ये वो 4 क्रिकेटर हैं जो चार बार के आईपीएल चैंपियन की ‘कोर टीम’ का हिस्सा रह चुके हैं।

ऑक्शन के पहले दिन CSK ने इन खिलाड़ियों को खरीदा

जहां उथप्पा को 2 करोड़ रुपये देकर टीम में जोड़ा गया, वहीं सीएसके ने क्रमशः ब्रावो और रायुडू के लिए 4.40 करोड़ रुपये और 6.75 करोड़ रुपये खर्च किए। दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों के साथ दीपक चाहर के लिए बड़े पैमाने पर ऑक्शन टेबल पर लड़ती हुई नजर आई।

हालांकि, ‘मेन इन येलो’ ने आखिरी वक्त तक हार नहीं मानी और चाहर की सेवाओं को प्राप्त करने के लिए 14 करोड़ रुपये खर्च कर डाले। 2 अन्य खिलाड़ी जिन्हें उन्होंने पहले दिन खरीदा था, वो केएम आसिफ और तुषार देशपांडे थे और इन दोनों खिलाड़ियों के लिए चेन्नई ने 20-20 लाख रुपये खर्च किए।

दूसरे दिन ऑलराउंडरों के पीछे जाते दिखी CSK

आईपीएल मेगा नीलामी के दूसरे दिन, सीएसके ऑलराउंडरों के पीछे गया। एमएस धोनी के नेतृत्व वाले टीम ने शिवम दूबे (4 करोड़), मिशेल सेंटनर ( 1.9 करोड़), साथ ही U19 टीम के युवा राजवर्धन हैंगरगेकर (INR 1.5 करोड़) को खरीदा। साथ ही, उन्होंने ड्वेन प्रिटोरियस को 50 लाख रुपये में खरीदा। श्रीलंकाई गेंदबाज महीश तीक्ष्णा को CSK ने 70 लाख रुपये में टीम में शामिल किया।

जबकि एडम मिल्ने को 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा गया। डेवोन कॉनवे सूची में एक और खिलाड़ी थे, और ‘मेन इन येलो’ ने इस कीवी खिलाड़ी की सेवाओं की खरीद के लिए 1 करोड़ खर्च किए। और अंत में, उन्होंने क्रिस जॉर्डन को 3.6 करोड़ रुपये में खरीदा।

CSK की फाइनल स्क्वॉड: रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, दीपक चाहर, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, ड्वेन ब्रावो, डेवोन कॉनवे, सुभ्रांशु सेनापति, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, महीश तीक्ष्णा, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा, मुकेश चौधरी, सिमरनजीत सिंह

Advertisement