महिला IPL की टीम खरीद से बाहर हुई CSK, निराश फैंस ने ट्विटर में दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला IPL की टीम खरीद से बाहर हुई CSK, निराश फैंस ने ट्विटर में दी अपनी प्रतिक्रिया

वायकॉम 18 ने 5 साल के लिए WIPL के मीडिया अधिकार को 951 करोड़ रुपए में हासिल कर लिया हैं।

Chennai Super Kings (Pic Source-Twitter)
Chennai Super Kings (Pic Source-Twitter)

जहां एक तरफ तमाम IPL फ्रेंचाइजी महिला IPL टीमों को खरीदने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आप को इस दौड़ से बाहर कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स बिजनेस रणनीति के कारण WIPL टीम को हासिल करने की दौड़ से बाहर हो गया है। इस रिपोर्ट्स के बाहर आते ही देशभर के तमाम फैंस काफी निराश हो गए हैं।

बता दें, पिछले साल BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने WIPL टूर्नामेंट के शुरू होने को लेकर बड़ी अपडेट दी थी जिसके बाद तमाम फैंस इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वायकॉम 18 ने 5 साल के लिए WIPL के मीडिया अधिकार को 951 करोड़ रुपए में हासिल कर लिया हैं। इस डील के मुताबिक BCCI हर मुकाबले में 7.90 करोड़ रुपए कमाएगी।

चेन्नई सुपर किंग्स दुनियाभर की सबसे मशहूर फ्रेंचाइजियों में से एक है। उनका WIPL में टीम ना खरीदने का फैसला सभी के लिए काफी हैरान कर देने वाला रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस भी टीम खरीद की दौड़ से बाहर हो गए हैं।

तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर दी अपनी प्रतिक्रिया:

महिला क्रिकेटरों के लिए दुनिया भर में ज्यादा टूर्नामेंट आयोजित नहीं किए जाते हैं और इसी वजह से महिला इंडियन प्रीमियर लीग तमाम खिलाड़ियों के लिए काफी शानदार टूर्नामेंट होगा। कई युवा खिलाड़ियों को भी इस शानदार टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। आशंका लगाई जा सकती है कि महिला IPL, महिला बिग बैश लीग और महिला सुपर स्मैश जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होता है उससे भी ज्यादा लोकप्रिय हो सकता है।

BCCI ने अपना पक्ष सबके सामने रख दिया है। बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग ट्रॉफी 4 बार अपने नाम की है। आगामी पुरुष सत्र में वो यह ट्रॉफी एक और बार अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी।

close whatsapp