World Cup स्क्वॉड पर आया Shikhar Dhawan का रिएक्शन, कहा- उम्मीद करता हूं कि वापस जब…….

Shikhar Dhawan ने सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट कर लिखा कि, मेरे साथी खिलाड़ी और दोस्तों को वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने जाने पर बहुत बहुत बधाई!

Advertisement

Shikhar Dhawan (Photo Source: Getty Images)

भारत में इस साल वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) का आयोजन होने वाला है, जो 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक खेला जाना है। वहीं सभी टीमें वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम करने के लिए अभी से ही जोरो शोरों से तैयारियां कर रही हैं। बता दें कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान किया गया था।

Advertisement
Advertisement

जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए अलग-अलग प्रतिक्रिया दी। दरअसल फैंस टीम में शिखर धवन, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन का नाम नहीं देखकर काफी नाराज हो गए। वहीं कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी टीम इंडिया के स्क्वॉड को लेकर अपनी राय दी।

इस कड़ी में भारत के बेहतरीन खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी वर्ल्ड कप स्क्वॉड पर अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बधाई दी जिनका चयन चयन वर्ल्ड कप के लिए हुआ है। उनका कहना है कि, सभी भारतीय फैंस की नजर आप सब पर होगी और सभी को आपसे उम्मीदें होंगी। आशा करता हूं कि भारत इस साल वर्ल्ड कप का ख़िताब जीते।

मैं आशा करता हूं कि आप वर्ल्ड कप वापस घर लेकर आएं और गर्व महसूस करवाएं- शिखर धवन

बता दें शिखर धवन ने सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट कर लिखा कि, मेरे साथी खिलाड़ी और दोस्तों को वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने जाने पर बहुत बहुत बधाई! 150 करोड़ लोगों की दुआ और सपोर्ट के साथ आप हमारी उम्मीदें और सपनों को आगे बढ़ाते हैं। मैं आशा करता हूं कि आप वर्ल्ड कप वापस घर लेकर आएं और गर्व महसूस करवाएं!

 

बता दें फैंस को उम्मीद थी कि शिखर धवन की वापसी वर्ल्ड कप के लिए टीम में होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो सका। दरअसल 2023 में धवन ने अभी तक भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। इससे पहले 2019 में खेले गए विश्व कप में धवन भारत का हिस्सा थे, लेकिन इस बार उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

यहां पढ़ें: Team India को लेकर Shoaib Akhtar का बड़ा बयान, कहा- मुझे नहीं लगता कि भारत अभी तक………

Advertisement